प्राइम वीडियो पर लौटा श्रीकांत तिवारी, ‘द फैमिली मैन 3’ का रोमांचक ट्रेलर हुआ रिलीज

The Family Man 3: यह धमाकेदार ट्रेलर दर्शकों को जासूसी और रहस्यों की खतरनाक दुनिया में ले जाता है, जहां श्रीकांत की जिंदगी पूरी तरह कंट्रोल से बाहर हो चुकी है और इस बार उसके सामने ऐसे दुश्मन हैं जैसे पहले कभी नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
the family men 3

The Family Man 3: प्राइम वीडियो (Prime Video) ने आज मुंबई में हुए एक मीडिया इवेंट में अपनी चर्चित और पसंद की जाने वाली ओरिजिनल सीरीज द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3) का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. राज और डीके की जोड़ी द्वारा उनके बैनर डी2आर फिल्म्स के तहत बनाई गई यह रोमांचक जासूसी थ्रिलर सीरीज एक बार फिर लाती है मशहूर स्पाई श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) को, जो इस बार अपने परिवार के साथ भागते नजर आते हैं. न सिर्फ नए खतरनाक दुश्मनों रुक्मा (जयदीप अहलावत) और मीरा (निमरत कौर) से, बल्कि अपनी ही इंटेलिजेंस यूनिट से भी, हालात बदल चुके हैं और अब शिकारी खुद शिकार बन गया है.

जिंदगी पूरी तरह कंट्रोल

यह धमाकेदार ट्रेलर दर्शकों को जासूसी और रहस्यों की खतरनाक दुनिया में ले जाता है, जहां श्रीकांत की जिंदगी पूरी तरह कंट्रोल से बाहर हो चुकी है और इस बार उसके सामने ऐसे दुश्मन हैं जैसे पहले कभी नहीं थे. सीजन 3 में वे सभी खास चीजें हैं, जिन्हें फैन्स इस सीरीज में पसंद करते आए हैं. जैसे मजेदार डायलॉग्स, जबरदस्त एक्शन, चेजिंग और श्रीकांत की निजी और गुप्त जिंदगी के बीच की उलझन. फर्ज, भावनाओं और जिम्मेदारियों के बीच फंसे श्रीकांत के पास अब वक्त कम है, क्योंकि उसे सिर्फ खुद और अपने परिवार को ही नहीं, बल्कि देश को भी एक बड़े खतरे से बचाना है.

डायरेक्टर के रूप में

राज, डीके और सुमन कुमार द्वारा लिखी गई इस बेहतरीन सीरीज के डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं. इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है और इस सीजन में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्टर के रूप में जुड़े हैं. इस बार फिर से कुछ अहम किरदारों में शारिब हाशमी (जे.के. तलपड़े), प्रियमणि (सुचित्रा तिवारी), अशलेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी), श्रेया धनवंतरि (जोया) और गुल पनाग (सलोनी) नजर आने वाले हैं. 'द फैमिली मैन सीजन 3' का प्रीमियर 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव तौर पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘एकाकी' से लेकर ‘दिल्ली क्राइम 3' तक, थ्रिलर जो बनाएगा आपका नवंबर स्पेशल