साउथ सेलिब्रिटीज भी दे रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई

Indian Women's Cricket Team : साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा है कि क्या अद्भुत क्षण है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
indian womens team

Indian Women's Cricket Team : भारतीय महिला क्रिकेट टीम (ndian Women's Cricket Team) ने 2 नवंबर को वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश भर में खुशियां नजर आ रही हैं. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए दिख रहे हैं. बता दें, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा साउथ सेलिब्रिटीज भी महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दे रहे हैं.

साउथ सेलिब्रिटीज भी दे रहे हैं बधाई

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा है कि क्या अद्भुत क्षण है. महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में आज आसाधारण धैर्य और चरित्र दिखाया है. चैंपियन बनने का पल भारत की हर चीज को परिभाषित करता है. एक्टर मोहनलाल ने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इतिहास रच दिया है वह नीले रंग में रंग गया है. हमारी महिला टीम ने दुनिया को दिखा दिया कि संकल्प और एकता से क्या हासिल किया जा सकता है. आपने लाखों लोगों को प्रेरित किया है और पूरे देश को गर्भ से भर दिया है.

ये सेलिब्रिटीज ने पोस्ट शेयर किया

राजनेता और एक्टर कमल हासन ने भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि भारतीय महिला क्रिकेट का 1983 का वो पल आ गया है. आपके नाम लोक कथाओं में अमर रहेंगे. उनकी विरासत लाखों सपनों को जगाएगी, बधाई हो टीम इंडिया. एक्टर चिरंजीवी ने भी सोशल मीडिया पर महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि क्रिकेट के लिए कितना गौरवशाली और ऐतिहासिक दिन है. इन दिनों हर कोई महिला क्रिकेट टीम को तहे दिल से बधाइयां दे रहा है और पोस्ट शेयर कर रहा है.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की दी बधाई, कहा- 'हम हैं विश्व चैंपियन..'

Advertisement