जब सोफी चौधरी हुईं कास्टिंग काउच का शिकार, कहा- 'काम के बहाने..'

Sophie Choudry On Casting Couch: रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान सोफी ने कास्टिंग काउच को लेकर काफी कुछ खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब इंडस्ट्री में आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sophie Choudry On Casting Couch

Sophie Choudry On Casting Couch: सोफी चौधरी (Sophie Choudry) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां अपनी हर पल की जानकारी अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं. सोफी बॉलीवुड का वो नाम हैं. जिन्होंने अपनी मेहनत और दम से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही मुकाम हासिल किया. सोफी एक शानदार सिंगर भी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. आखिर उन्होंने क्या कहा, आपको बताते हैं.

कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस

रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान सोफी ने कास्टिंग काउच को लेकर काफी कुछ खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब इंडस्ट्री में आई थीं. तक सिंगर बनने का सपना लेकर आई थीं. मगर वह हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उन्होंने अपनी मां की मदद से एक्टिंग में कदम रखा था. इस दौरान वह कास्टिंग काउच की शिकार भी हुई थीं. उन्होंने कहा कि मैं कई सारे लोगों से मिली, जिनमें कुछ अच्छे थे उन्होंने मुझे सलाह भी दी थी तो कुछ बुरे लोग भी मिले थे. उनकी बातें सुनकर मैं अनकंफरटेबल हो जाती थी. उस समय मुझे उन लोगों की बातें समझ नहीं आती थीं.  उन लोगों को लगता था कि मुझे काम दे देंगे तो मैं इजी चीज बन जाऊंगी.

Advertisement

'मैं असली इरादे जानती हूं' 

सोफी ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में मुझे कई लोग मिले थे, मैं जिनके इरादे जानती थी. वो बार-बार मिलना चाहते थे और जानना चाहते थे. मेरे साथ समय बिताना चाहते थे, मेरे अंदर उनको एक अच्छी एक्ट्रेस नजर आती थी और टैलेंट भी नजर आता था. बहुत से लोग कहते थे कि मेरी शादी बहुत खराब चल रही है. यह सब बातें लोग मुझे उस समय बोलते थे. वह मेरे साथ समय बिताना चाहते थे. यह सारी बातें मुझे बाद में महसूस हुई थी. अगर एक्ट्रेस की बात करें तो वह काफी समय से बॉलीवुड से गायब हैं. उनके फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : शिल्पा शिरोडकर के बाद निकिता दत्ता हुईं कोरोना पॉजिटिव, पोस्ट किया शेयर