बुजुर्ग महिला का गाना सुनते हुए नजर आए सोनू सूद, कहा- 'हुनर तो सभी..'

Sonu Sood Latest: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें सोनू सिंह एक बुजुर्ग महिला के पास बैठे हैं. वीडियो की शुरुआत में वह बताते हैं कि अम्मा कमाल की सिंगर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sonu Sood

Sonu Sood Latest: सोनू सूद (Sonu Sood) एक एक्टर के साथ-साथ नेक दिल इंसान भी हैं. उन्होंने लॉकडाउन के समय काफी लोगों की मदद की. जिससे लोगों के दिल में उनके लिए एक खास जगह बन गई. आज भी सोनू सूद की नेक दिल कायम है, सोनू सूद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने पल-पल की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते हैं. सोनू सूद अपने काम से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

वीडियो में क्या है खास

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें सोनू एक बुजुर्ग महिला के पास बैठे हैं. वीडियो की शुरुआत में वह बताते हैं कि अम्मा कमाल की सिंगर हैं. इसके बाद वह अपनी विनम्रता से उनसे कुछ गाने का कहते हैं. महिला मुस्कुराते हुए मराठी भाषा में गाना शुरू करती है. बुजुर्ग महिला का गाना इतना भावनात्मक होता है कि वह दिल छू लेता है. गाना खत्म होने के बाद सोनू उनकी तारीफ करते हैं और कहते हैं कि बहुत बढ़िया आप आर्टिस्ट हैं. यह सुनने के बाद महिला के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है और वह एक्टर को आशीर्वाद देती हैं.

 कैप्शन में ये कहा

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हुनर तो सभी में होता है. किसी का छिप जाता है, किसी का छप जाता है. अम्मा आप कमल हो गणपति बप्पा मोरिया. वीडियो आने के बाद फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि असली हीरो आप हो. दूसरे फैन ने लिखा है कि अम्मा की आवाज ने दिल छू लिया.

यह भी पढ़ें : शहबाज बदेशा 'बिग बॉस 19' में एंट्री से चूके, सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद

यह भी पढ़ें : 'बागी 4' का दूसरा गाना 'बहली सोहनी' हुआ रिलीज, टाइगर-हरनाज की दिखी लव केमिस्ट्री