रंगा-बिल्ला पर आधारित सीरीज में नजर आएंगी सोनाली बेंद्रे

Sonali Bendre: रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि सोनाली बेंद्रे और अली फजल ने दिल्ली में इस सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है. जहां पूरी टीम इस सीरीज की शूटिंग में काफी व्यस्त है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sonali bendre

Sonali Bendre: बॉलीवुड एक्टर्स सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और अली फजल (Ali Fazal) जल्द ही एक साथ काम करने जा रहे हैं. बता दें, यह रंगा-बिल्ला नाम की एक सीरीज में नजर आएंगे. यह सोनाली बेंद्रे के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, जहां फिर से सोनाली स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरेंगी. ऐसा पहली बार होगा जब सोनाली बेंद्रे और अली फजल साथ काम करते हुए नजर आएंगे. 

इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि सोनाली बेंद्रे और अली फजल ने दिल्ली में इस सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है. जहां पूरी टीम इस सीरीज की शूटिंग में काफी व्यस्त है. बता दें, सीरीज के मेकर्स इस प्रोजेक्ट में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते. सीरीज में हत्या के सामने आई घटनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसे बहुत ही सही तरीके से सीरीज में पेश किया जाना है. रंगा-बिल्ला की कहानी आम लोगों में काफी फेमस है. जहां लोग रंगा-बिल्ला के उदाहरण भी दिया करते हैं.

Advertisement

ऐसी है कहानी 

अगर रंगा-बिल्ला की कहानी की बात करें तो उन्होंने साल 1978 में दिल्ली में फिरौती के लिए दो भाई-बहन का किडनैप किया था. जब रंगा बिल्ला को पता चला कि भाई-बहन गीता और संजय एक नौसेना के अधिकारी के बच्चे हैं तो वह घबरा गए और उन्हें मार डाला. गीता की हत्या से पहले उसके साथ रेप किया गया था. बता दें, बाद में रंगा-बिल्ला को मृत्यु दंड दिया गया और 4 साल बाद उन्हें फांसी दे दी गई. अगर अली फजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनको मिर्जापुर में खतरनाक किरदार में देखा गया. इसके अलावा इन दिनों फजल अपनी हॉलीवुड फिल्म को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. सोनाली बेंद्रे और अली फजल के लिए यह प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'सितारे जमीन पर' से आमिर खान का लुक हुआ वायरल, भावुक दिखे एक्टर

Topics mentioned in this article