Sonakshi Sinha As Nikita Roy: जुलाई 2025 (July 2025) का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है. क्योंकि इस महीने काफी बड़ी बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बता दें, आज यानी 18 जुलाई को सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की निकिता रॉय (Nikita Roy) भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. काफी लंबे समय बाद सोनाक्षी फिर से पर्दे पर वापसी कर रही हैं. आखिर इस फिल्म में खास क्या है, क्यों दर्शकों को इस फिल्म को देखना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं.
फिल्म की कहानी
वैसे तो बॉलीवुड में पहले भी काफी फिल्में बन चुकी है जो तंत्र-मंत्र और जादू टोना और अंधविश्वास पर आधारित है. अगर इस फिल्म की बात करें तो फिल्म निकिता रॉय यानी सोनाक्षी सिन्हा से शुरू होती है. जो एक सफल लेखक हैं. इसके साथ ही वह अंधविश्वास, सुपरनैचुरल पावर्स वाले झूठे गुरुओं के खिलाफ एक मिशन पर काम करती हैं. ऐसे में फिल्म का पहला शॉट अर्जुन रामपाल से शुरू होता है जो अपने कमरे में बैठे काम कर रहे होते हैं. हर दिन की तरह यह भी एक आम दिन होता है तभी उसे एक डर का एहसास होता है और इतने में निकिता की एंट्री हो जाती है. इसके बाद उसकी जिंदगी में ऐसा भूचाल आता है जो उसकी जिंदगी को झकझोर कर रख देता है. निकिता के सगे भाई की मौत हो जाती है और यह मौत एक रहस्यमय तरीके से लंदन में होती है.
सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट
अगर सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इससे पहले हॉरर कॉमेडी फिल्म काकुडा में नजर आ चुकी हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म निकिता रॉय से एक धमाकेदार वापसी की है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल कर पाती है.
ये भी पढ़ें: 'सैयारा' हुई सिनेमाघरों में रिलीज, फिल्म को लेकर यूजर्स दे रहे हैं रिव्यू