शोभिता धुलिपाला अभिनीत चीकातिलो, एक रोमांचक तेलुगू क्राइम-सस्पेंस ड्रामा, प्रीमियर 23 जनवरी से

Sobhita Dhulipala Latest: हैदराबाद शहर की हलचल भरी पृष्ठभूमि पर बनी चीकातिलो एक रोमांचक तेलुगू ओरिजिनल क्राइम सस्पेंस फिल्म है. यह कहानी संध्या की है, जो एक ट्रू-क्राइम पॉडकास्टर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Sobhita Dhulipala Latest: भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म, प्राइम वीडियो ने आज ऐलान किया कि प्राइम ओरिजिनल तेलुगू फिल्म चीकातिलो का वर्ल्डवाइड प्रीमियर 23 जनवरी को किया जाएगा. हैदराबाद की पृष्ठभूमि पर बनी चीकातिलो एक रोमांचक क्राइम-सस्पेंस फिल्म है. कहानी संध्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ट्रू-क्राइम पॉडकास्टर है. इस किरदार को शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने निभाया है. सच की तलाश में उसका सफर शहर के कुछ सबसे खौफनाक और काले राज सामने लाता है. फिल्म में शोभिता धुलिपाला और विश्वदेव राचकोंडा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि चैतन्य विशालक्ष्मी, ईशा चावला, झांसी, आमानी और वडलामणि श्रीनिवास अहम किरदारों में नजर आएंगे. तेलुगू ओरिजिनल फिल्म 23 जनवरी को प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से रिलीज होगी.

तेलुगू ओरिजिनल क्राइम सस्पेंस

हैदराबाद शहर की हलचल भरी पृष्ठभूमि पर बनी चीकातिलो एक रोमांचक तेलुगू ओरिजिनल क्राइम सस्पेंस फिल्म है. अपने इंटर्न की रहस्यमयी मौत के बाद, न्याय पाने की अपनी लगातार कोशिश में, उसे खौफनाक अपराधों की एक चौंकाने वाली कड़ी का पता चलता है. प्राइम वीडियो पर हम साउथ ओरिजिनल्स की सूची को लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनकी कहानियां साहसी हों, जमीन से जुड़ी हों और रचनात्मक रूप से अलग हों. सस्पेंस और थ्रिलर भले ही आम शैलियां हों, लेकिन हमारा ध्यान ऐसी अनोखी कहानियां पेश करने पर है जिनमें भावनात्मक गहराई हो. जिसे दर्शकों ने हमारी तेलुगू ओरिजिनल सीरीज धूथा में खूब पसंद किया.

आधुनिक कहानी 

हमारी आने वाली तेलुगू ओरिजिनल फिल्म चीकातिलो इसी सोच को दर्शाती है. चीकातिलो को खास बनाती है इसकी सांस्कृतिक प्रामाणिकता, जिसे पॉडकास्ट जैसे आधुनिक कहानी कहने के माध्यमों के साथ खूबसूरती से जोड़ा गया है, जो कहानी में अहम भूमिका निभाते हैं. हमें विश्वास है कि फिल्म में दिखाए गये दृढ़ता और बहनचारे जैसे सार्वभौमिक विषय इसे तेलुगु बोलने वाले दर्शकों से कहीं आगे ले जाएंगे और पूरे भारत और दुनिया भर के दर्शकों से जोड़ेंगे. इस ओरिजिनल फिल्म के जरिए हम सुरेश प्रोडक्शंस के साथ अपनी लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को और मजबूत करने को लेकर भी बेहद खुश हैं. चीकातिलो एक मजबूत कहानी वाली थ्रिलर है और हमें विश्वास है कि जब यह 23 जनवरी को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी, तो यह पूरे भारत और दुनिया भर के दर्शकों को बहुत पसंद आएगी.

यह भी पढ़ें : Himani Shivpuri Exclusive: एक्ट्रेस ने कास्टिंग डायरेक्टर्स पर उठाए सवाल, कहा- 'खुद को ही कास्ट कर रहे..'

Advertisement