प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सिंगर शंकर महादेवन ने दिया खास उपहार

Mahadevan Special Gift To Modi : शंकर महादेवन ने गीत 'वंदनीय है भारत मेरा' तैयार किया है. इस गीत की रचना और प्रस्तुति खुद की है. वहीं प्रसून जोशी ने इसके बोल लिखे हैं. जो काफी शक्तिशाली हैं. इस गीत का संगीत सौमिल श्रीगारपुरे ने तैयार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahadevan Special Gift To Modi

Mahadevan Special Gift To Modi : आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्मदिन है. इस मौके पर आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी उनको बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में जन्मदिन के मौके पर मशहूर संगीतकार शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और गीतकार प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने मिलकर एक भावुक देशभक्ति गीत तैयार किया है. यह गीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में है जो उनकी दूरदर्शिता को सलाम करता है.

गीत की दी प्रस्तुति

शंकर महादेवन ने गीत 'वंदनीय है भारत मेरा' तैयार किया है. इस गीत की रचना और प्रस्तुति खुद की है. वहीं प्रसून जोशी ने इसके बोल लिखे हैं. जो काफी शक्तिशाली हैं. इस गीत का संगीत सौमिल श्रीगारपुरे ने तैयार किया है. भारतीय संगीत कंपनी टी सीरीज के बैनर तले इसे लॉन्च किया गया है. इस म्यूजिक वीडियो में भारत के गौरव संस्कृति और आधुनिक विकास को खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया है. वीडियो की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज के दृश्य से होती है. इसके बाद मोर का नृत्य भारतीय संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक बनकर सामने आता है.

वीडियो में ये है खास

वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के कई प्रेरणादायक लम्हों को शामिल किया गया है. जैसे तिरंगा लेकर चलना, जनता को संबोधित करना, धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेना और कई उपलब्धियां जैसे ऑपरेशन सिंदूर जैसी पहल को भी याद किया गया है. वीडियो में उन खिलाड़ियों और नागरिकों को भी दिखाया गया है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे जहां उन्होंने भारत की बात को मजबूती से रखा, उन दृश्यों को भी दिखाया गया है. इसके अलावा गाने में ऊंची इमारतें, फ्लावर, सरकारी योजनाएं, ग्रामीण इलाकों में बनाए गए शौचालय भी दिखाई गए हैं.

ये भी पढ़े: Sonali Kulkarni Exclusive: 'मैंने काजोल के साथ क्रिकेट खेला, बॉलीवुड में काफी कैट फाइट देख चुकी हूं'

Advertisement
Topics mentioned in this article