'सिकंदर' के दूसरे दिन का कलेक्शन आया सामने, क्या बना पाएगी नया रिकॉर्ड ?

Sikandar: बीते दिनों सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि सिकंदर ने रिलीज के दूसरे दिन लगभग 29 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sikandar

Sikandar: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां इस फिल्म को ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज किया गया. इस फिल्म में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की जोड़ी दर्शकों को स्क्रीन पर दिखाई दी है. जहां एक्टर्स के फैंस दोनों की लव केमिस्ट्री को देखने के लिए भी काफी बेताब नजर आ रहे थे. इस फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन सामने आ गया है. 

 दो दिनों का कलेक्शन

बीते दिनों सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि सिकंदर ने रिलीज के दूसरे दिन लगभग 29 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने दो दिनों में लगभग 55 करोड़ रूपये का कलेक्शन अभी तक कर लिया है. जहां सलमान खान की यह फिल्म उनकी पुरानी फिल्मों की ओपनिंग कलेक्शन से पीछे है. अगर सिकंदर की तुलना की जाए तो सलमान खान कि पहले रिलीज हुई इन फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं. जहां टाइगर 3 ने 44.50 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. वहीं भारत ने 42.30 करोड़ रूपये, प्रेम रतन धन पायो ने 40.35 करोड़ रूपये, सुल्तान ने 36.54 करोड़ रूपये, बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ रूपये से बंपर शुरुआत की थी. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि यह फिल्म कोई नया रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं, उसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा.

आने वाले दिनों में कलेक्शन 

बता दें, ईद के मौके पर इस फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला. जहां इस फिल्म को त्यौहार का फायदा मिला. यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का कलेक्शन कैसा रहता है. इस फिल्म में शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स भी नजर आए हैं.

ये भी पढ़े: Celebs Wish On Eid: प्रियंका चोपड़ा ने ईद पर भेजा मोहब्बत का पैगाम, इन सेलेब्स ने भी दी बधाई

Advertisement