Sikandar: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें, उनकी यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां सलमान खान के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म के गाने भी पहले रिलीज हो चुके हैं. जिनको जनता का बहुत प्यार मिल रहा है. अब सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान (Salim Khan) ने सिकंदर का रिव्यू दिया है. आखिर उन्होंने इस फिल्म के बारे में क्या कहा है, चलिए आपको बताते हैं.
सलीम खान ने ये कहा
हाल ही में फिल्म सिकंदर का एक प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें आमिर खान, सलमान खान और सलीम खान नजर आ रहे हैं. आमिर खान ने सलीम खान से पूछा कि सिकंदर आपको कैसी लगी ? इस बात पर सलीम खान ने कहा कि फिल्म का बेस्ट पार्ट है कि इसके बाद क्या होगा. अब क्या करेंगे. यह आपको बांधकर रखता है. आमिर खान ने सलीम खान से पूछा कि फिल्म रिलीज होने से पहले वाली नर्वसनेस को डील करने के लिए आप क्या सलाह देंगे ? इस बात का जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा कि कोई भी काम करने में थोड़ी नर्वसनेस शुरू में होती ही है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ मुझे हो रही है. यह ह्यूमन टेंडेंसी है. यह सोच कर चलो कि सबको होता है और मुझे भी हो रहा है.
ये एक्टर्स भी आएंगे नजर
इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर जैसी तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं. वहीं सलमान खान ईद के मौके पर अपने फैंस को यह खास उपहार देने जा रहे हैं. दूसरी तरफ सलमान खान को अपनी इस आने वाली फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि सलमान खान की पिछली फिल्में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं. अब आने वाला समय बताएगा कि इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.
ये भी पढ़ें : इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, एक मिशन की कहानी