'सिकंदर' का टीजर हुआ रिलीज, दुश्मनों की हुई हवा टाइट

Salman Khan: अगर सलमान खान की इस फिल्म के टीजर की बात करें तो एक्टर इंसाफ की बात करते हुए दिख रहे हैं. जहां सलमान खान अपने दुश्मनों का शमशान तक पीछा करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sikandar

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है. क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) का टीजर रिलीज हो चुका है. जहां टीजर में आपको सलमान खान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, सलमान खान के फैंस उनको स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. बता दें, सलमान खान की इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आखिर इस टीजर में ऐसा खास है क्या, हम आपको बताते हैं.

टीजर हुआ रिलीज

अगर सलमान खान की इस फिल्म के टीजर की बात करें तो एक्टर इंसाफ की बात करते हुए दिख रहे हैं. जहां सलमान खान अपने दुश्मनों का शमशान तक पीछा करने वाले हैं. सलमान खान के चेहरे पर चोट के निशान साफ-साफ नजर आ रहे हैं, जो यह दर्शाते हैं कि फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. टीजर में रश्मिका पर्पल कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस सलमान को बता रही हैं कि वह अपने दुश्मनों के बीच बहुत पॉपुलर हैं. सलमान के फैंस एक्टर और रश्मिका की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

अगर रिलीज की बात करें तो यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि फिल्म में साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी अहम किरदार में नजर आएंगी. टीजर में अभी उनको दिखाया नहीं गया है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि काजल अग्रवाल इस फिल्म में हैं भी या नहीं, इसके लिए आपको फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार करना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Tridha Choudhury Exclusive: 'किसी एक्टर को स्क्रीन पर किस्स करना काफी मुश्किल', किए कई खुलासे

Topics mentioned in this article