विज्ञापन

Tridha Choudhury Exclusive: 'किसी एक्टर को स्क्रीन पर किस्स करना काफी मुश्किल', किए कई खुलासे

Tridha Choudhury Exclusive: त्रिधा ने बात करते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत काफी समय पहले हो चुकी थी. लेकिन फिल्म मेकर्स ओटीटी पर जो कमाल के प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं, वह गजब की बात है.

Tridha Choudhury Exclusive: 'किसी एक्टर को स्क्रीन पर किस्स करना काफी मुश्किल', किए कई खुलासे
Tridha Choudhury Exclusive

Tridha Choudhury Exclusive: सीरीज आश्रम सीजन 3 (Aashram Season 3) का पार्ट 2 (Part 2) दर्शकों के सामने आ गया है. यह पार्ट 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर रिलीज हो चुका है. जहां दर्शक इस पार्ट 2 के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे थे. अब बाबा निराला की वापसी हो चुकी है. वहीं फिल्म में बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस त्रिदा चौधरी (Tridha Choudhury) ने एनडीटीवी से बात की और सीरीज को लेकर कई खुलासे किए.

जब सीरीज आश्रम हुई थी ऑफर 

त्रिधा ने बात करते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत काफी समय पहले हो चुकी थी. लेकिन फिल्म मेकर्स ओटीटी पर जो कमाल के प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं, वह गजब की बात है. अगर मैं आश्रम में अपनी कास्टिंग की बात करूं तो मैं प्रकाश झा को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे लिए इतना महत्वपूर्ण किरदार लिखा. सीरीज कास्टिंग से बनती है, किरदार से नहीं.

'आश्रम' के बाद ये बदलाव आए

त्रिधा ने आगे बात करते हुए कहा कि आज मैं शूटिंग में किसी दूसरे किरदार के वेशभूषा में थी. मैं लोगों के दिमाग में बबीता बन चुकी हूं. वहां मौजूद लोग मुझसे कह रहे थे कि बाबा निराला को हेलो बोलना, भोपा स्वामी को कहना कि वह अपने तेवर ठीक करें. लोग जिस तरीके से बात करते हैं. मुझे लगता है कि मैं आश्रम का एक जीवित चरित्र बन चुकी हूं.

किसके साथ है अच्छी बॉन्डिंग ?

त्रिधा ने आगे बात करते हुए कहा कि चंदन रॉय सान्याल के बारे में बात करूं तो वह बंगाली हैं. मेरी उनसे हमेशा खाने को लेकर बॉन्डिंग बनती है. जब दो बंगाली एक साथ बैठ जाते हैं तो फिल्म के अलावा हर विषय पर बात होती है.

'किस्स करना काफी मुश्किल' 

त्रिधा ने आगे किसिंग सींस को लेकर बात करते हुए कहा कि कोई भी एक्टर हो, उसको स्क्रीन पर किस्स करना काफी मुश्किल होता है. यह बिल्कुल आसान नहीं होता. क्योंकि हमको शूट से पहले रिहर्सल करना पड़ता है. जब किसी के लिए आपके मन में कोई रोमांटिक फीलिंग्स ना हों लेकिन आपको फिल्म में दिखाना है, उसको हम एक्टिंग कहते हैं. एक अच्छे एक्टर के गुण वही हैं जो अपनी फीलिंग्स स्क्रीन पर दिखा पाए.

कपिल शर्मा के साथ आने वाली हैं नजर 

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं कपिल शर्मा के साथ फिल्म किस-किस को प्यार करूं 2 की शूटिंग कर रही हूं. मैं फिल्म में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभा रही हूं और आपको पता ही है पति-पत्नी में लड़ाई झगड़े तो होते ही हैं. वहीं आपको स्क्रीन पर देखने को मिलेगा.

'मैं भी बाबा निराला बनना चाहता हूं'

त्रिदा ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं आश्रम के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा कॉमेडी शो में गई थी. उस वक्त कपिल ने मुझसे कहा था कि त्रिधा मैं बॉबी देओल का किरदार बाबा निराला करना चाहता हूं. अब देखो मैं उनकी बीवी का किरदार निभा रही हूं. यह एक गजब की फिल्म है.

यह भी पढ़ें : करीना से लेकर परिणीति ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, पोस्ट किया शेयर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close