Bollywood News: एक्टर श्रेयस तलपड़े समेत 13 पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

Shreyas Talpade: एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल पुलिस स्टेशन में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bollywood News

Shreyas Talpade: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां फिल्म में उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का किरदार निभाया है. दर्शक एक्टर के किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं. दूसरी तरफ श्रेयस मुसीबत में फंस गए हैं. बता दें, श्रेयस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. श्रेयस के अलावा एक्टर आलोक नाथ (Alok Nath) समेत 13 लोगों के नाम भी शामिल हैं, जिनकी शिकायत दर्ज की गई है. चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं.

जानें पूरा मामला 

एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल पुलिस स्टेशन में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता विपुल अंतिल ने बताया है कि इस मामले से अभिनेता सोनू सूद का भी कनेक्शन है. शिकायतकर्ता के मुताबिक इंदौर में रजिस्टर्ड ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी ने 50 लाख से ज्यादा लोगों के करोड़ों रुपए लेकर धोखाधड़ी की है. विपुल ने आगे बताया कि श्रेयस और आलोक नाथ ने इस कंपनी का प्रमोशन किया था. सोनू सूद कंपनी के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे.

Advertisement

स्कीम में फंसाया

विपुल के मुताबिक कंपनी ने 6 साल तक लोगों से पैसा जमा करवाए थे. इसके साथ ही फिक्स डिपॉजिट और भी योजनाओं से ज्यादा रिटर्न का लालच दिया था. लोगों का भरोसा जीतने के लिए बॉलीवुड एक्टर्स से भी प्रमोशन कराया गया. महंगी होटलों में सेमिनार कराया. लेकिन अब कंपनी लोगों के पैसे लौटाने में दिक्कत कर रही है. शिकायतकर्ता के अनुसार हरियाणा में 250 से ज्यादा सुविधा केंद्र बनाए गए थे, जिन्हें एजेंट चलाते थे. जबकि बड़े अधिकारी सिर्फ ऑनलाइन काम करते थे. वहीं निवेशकों ने धोखाधड़ी का एहसास होने के बाद हंगामा मचाना शुरू कर दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : सैफ अली खान मामले में आया नया ट्विस्ट, आरोपी के पिता ने पुलिस की जांच पर उठाए सवाल

Advertisement