Shilpa Shinde Exclusive: 'कुछ लोगों को मुझसे डर लगता है, इसलिए मुझे नहीं पूछते..'

Shilpa Shinde With NDTV: शिल्पा ने कहा कि बारिश के मौसम में गरबा सेलिब्रेट हो रहा है, वैसे ज्यादातर गरबा के समय बारिश होती है. लेकिन आज मैं भोपाल आई हूं और यहां बारिश हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
shilpa shinde exclusive

Shilpa Shinde With NDTV: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) फिल्मी जगत का वो नाम है, जिन्होंने अपनी मेहनत से एक्टिंग की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. शिल्पा हमेशा अपनी बात दमदारी से रखती हैं. जिस कारण उनको ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. हाल ही में एक्ट्रेस गरबा उत्सव में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आईं. जहां उन्होंने NDTV से बात की और काफी कुछ कहा.

शिल्पा शिंदे ने ये कहा

शिल्पा ने कहा कि बारिश के मौसम में गरबा सेलिब्रेट हो रहा है, वैसे ज्यादातर गरबा के समय बारिश होती है. लेकिन आज मैं भोपाल आई हूं और यहां बारिश हो रही है. मैं जब से फिल्म इंडस्ट्री में आई हूं तब से मैं सिर्फ गरबा देखने के लिए गई हूं. लेकिन कभी गरबा खेलने का मौका नहीं मिल पाता और मैं सच कहूं तो मुझे गरबा खेलना नहीं आता. क्योंकि मैं पहले जब कभी भी गरबा खेलने गई हूं तो मैंने कभी किसी का हाथ तोड़ा, कभी किसी का मुंह तोड़ा. इसलिए सबसे अच्छा है कि चुपचाप बैठे रहो, जब मुझे गरबा में आने का मौका मिला तो अपने आप को रोक नहीं पाई. मैंने सोचा थोड़ा- बहुत गरबा जरूर खेलूंगी.

नवरात्रि में समय कैसे निकालती हैं ? 

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपनी लाइफ को लेकर काफी शॉर्टेड रहती हूं. मैं बहुत कम काम करती हूं. कुछ लोगों को लगता है कि मुझे काम मिलता नहीं है, वो भी सही है. क्योंकि बहुत से लोग मुझे पूछते नहीं है, कुछ लोगों को मुझसे डर लगता है. मैं सोचती हूं कि अगर मुझसे डर लगता है तो डर लगना भी चाहिए. काम का सिस्टम पहले से बहुत बदल चुका है. मेरे लिए क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी मैटर रखती है. इसलिए मैं अच्छी चीजों पर विश्वास करती हूं और मुझे जब भोपाल में गरबा में शामिल होने का मौका आया तो मैं आ गई.

'मैं ज्यादा नहीं सोचती'

जब शिल्पा से पूछा गया कि आपके साथ बिग बॉस में जो कंटेस्टेंट थे. आपकी अभी भी उनसे मुलाकात होती है? इस बात पर एक्ट्रेस ने कहा कि नहीं मैं अब किसी से नहीं मिलती हूं. आपके साथ जीवन में कभी ऐसा होता है कि वो आपके दिल में निशानी छोड़ जाता है. वही मेरे साथ बिग बॉस के घर में हुआ. इसलिए मैं अब ज्यादा सोचती नहीं हूं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: फिर आ रही है 'चांदनी बार', जानें कब होगी रिलीज