नेशनल अवार्ड मिलने पर शशि थरूर ने शाहरुख खान को दी बधाई, एक्टर ने भी दिया मजेदार जवाब

Shahrukh Khan News: नेशनल अवार्ड मिलने के बाद शशि थरूर ने शाहरुख खान को बधाई देते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि एक राष्ट्रीय धरोहर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, बधाई हो शाहरुख खान.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
shahrukh khan

Shahrukh Khan News: बीते दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को नेशनल अवार्ड मिला है. बता दें, शाहरुख खान को बॉलीवुड हस्तियों के अलावा कुछ वरिष्ठ नेता भी  शुभकामनाएं दे रहे हैं. जिसमें सबसे पहले नाम कांग्रेस सांसद शशि थरूर का आता है. उन्होंने शाहरुख खान को नेशनल अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं दी. जिसका शाहरुख खान ने मजेदार तरीके से धन्यवाद दिया. शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया था.

शशि थरूर ने बधाई दी

नेशनल अवार्ड मिलने के बाद शशि थरूर ने शाहरुख खान को बधाई देते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि एक राष्ट्रीय धरोहर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, बधाई हो शाहरुख खान. शशि थरूर अपनी लाजवाब अंग्रेजी के लिए जाने जाते हैं. जिसका शाहरुख खान ने इसका मजेदार अंदाज में जवाब दिया. शाहरुख खान ने लिखा कि शुक्रिया सरल अंदाज में तारीफ के लिए वरना, आपकी बड़ी-बड़ी अंग्रेजी बातें मैं समझ नहीं पाता. फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और दीपिका पादुकोण अहम किरदार में नजर आई थीं.

Advertisement

वीडियो किया शेयर

अवार्ड मिलने के बाद शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने सभी लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने वीडियो में कहा कि इस सम्मान के लिए मैं बहुत आभारी और विनम्र महसूस कर रहा हूं. मैं सूचना और प्रसारण मंत्रालय और उन सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे इस पुरस्कार के काबिल समझा. बता दें, शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म किंग की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. जिसमें वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे. इन दोनों के अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' को थियेटर में मिलेंगे दर्शक? लोग आज भी नहीं भूले आदिपुरूष का कसैला स्वाद!

Advertisement