Exclusive: क्या Shaan R Grover हैं कल के सुपरस्टार? कहा- '20 साल की उम्र में...'

Shaan Grover Exclusive : जब एक्टर से पूछा गया कि आपका किरदार इतना हिट हो चुका है, कहीं ना कहीं आप लीड किरदार पर भारी पड़े हैं, इस बारे में क्या कहेंगे? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ भी नहीं सोचता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaan Grover Exclusive

Shaan Grover Exclusive : फिल्म सैयारा (Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है. फिल्म में अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने वाले एक्टर शान  आर ग्रोवर (Shaan R Grover) ने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. बता दें, एक्टर ने फिल्म में महेश अय्यर का किरदार निभाया है.

 क्या लीड किरदार पर पड़े भारी ?

जब एक्टर से पूछा गया कि आपका किरदार इतना हिट हो चुका है, कहीं ना कहीं आप लीड किरदार पर भारी पड़े हैं, इस बारे में क्या कहेंगे? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ भी नहीं सोचता. अगर मैं इन सब चीजों को ऑब्जर्व करने लग जाऊं तो मेरे लिए काफी मुश्किल हो जाएगा. मैंने जीवन में बहुत उताव-चढ़ाव देखे हैं. मुझे 20 साल की उम्र में ब्रेक मिल गया था, किसी कारण फिल्म को आने में 2 साल लग गए थे. वो फिल्म, फिल्म फेस्टिवल्स में बहुत चली. लेकिन अब मैं ईश्वर को शुक्रिया कहना चाहता हूं कि जब मुझे यह प्रोजेक्ट मिला, तब सोचा मैं एक्टिंग करूंगा और आगे बढ़ जाऊंगा. लेकिन मुझे पता नहीं था, फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी.

Advertisement

 'मुझे बहुत दिक्कत हुई'

एक्टर ने कहा कि जब मुझे नेगेटिव किरदार ऑफर हुआ था, तब मुझे काफी दिक्कत हुई थी. क्योंकि मेरे मन में चल रहा था कि आगे चलकर मुझे नेगेटिव किरदार न ऑफर होने लगें. मुझे पता है कि मेरे अंदर कितना पोटेंशियल है. मैं इससे पहले ओटीटी शोज भी कर चुका हूं. मैंने हमेशा से सोचा था कि पहली फिल्म में ब्लॉकबस्टर ही दूंगा चाहे मैं फिल्म में हीरो का किरदार करूं या तो विलेन का. मेरे पास इन दिनों कुछ पॉजिटिव कैरेक्टर्स के भी ऑफर आ रहे हैं. मैं नेगेटिव कैरेक्टर्स ही नहीं करना चाहता, कुछ पॉजिटिव किरदार भी करना चाहता हूं. लेकिन जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई थी तब मेरे समझ में आ गया था कि कुछ ना कुछ बड़ा होने जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की ‘द बंगाल फाइल्स' पर कानूनी संकट, ममता बनर्जी की TMC ने दर्ज कराई FIR

Advertisement
Topics mentioned in this article