सारा अली खान ने इब्राहिम और जेह को बांधी राखी, आरती की तस्वीरें हुई वायरल

Bollywood News in Hindi : एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोमवार को रक्षा बंधन मनाते हुए अपने भाइयों और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की. सारा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता सैफ अली खान के घर की कई तस्वीरें पोस्ट की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सारा अली खान ने इब्राहिम और जेह को बांधी राखी, आरती की तस्वीरें हुई वायरल

Raksha Bandhan in Bollywood : एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोमवार को रक्षा बंधन मनाते हुए अपने भाइयों और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की. सारा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता सैफ अली खान के घर की कई तस्वीरें पोस्ट की. पहली तस्वीर में सारा अपने छोटे भाई इब्राहिम की आरती करती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने चमकीले पीले रंग का सूट पहना हुआ है और इब्राहिम की कलाई पर राखी बांध रही हैं. इब्राहिम सफेद शर्ट और काली डेनिम जींस में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. एक और तस्वीर में सारा अपने भाई जेह को राखी बांधती हुई दिखाई दे रही हैं. जेह नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने हुए हैं और अपनी मां करीना कपूर खान की गोद में बैठे हैं.

पीले सूट में दिखी शहज़ादी

सारा ने एक फैमिली फोटो भी शेयर की. तस्वीर में सारा, इब्राहिम, उनके पिता सैफ अली खान और मौसी सोहा अली खान को पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में करीना चमकीले गुलाबी रंग का एथनिक सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं.

सारा ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "हैप्पी रक्षा बंधन. "

सारा ने बुआ को किया मिस

स्टोरीज सेक्शन में सारा ने लिखा, " हमने टिम और इन्नी और सबा पटौदी को भी मिस किया... लेकिन हमने एक-दूसरे को आपकी राखियां बांधी. " फिल्मों की बात करें तो सारा 'लव आज कल', 'कुली नंबर 1', 'अतरंगी रे', 'गैसलाइट', 'जरा हटके जरा बचके' और 'मर्डर मुबारक' जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं.

ये भी पढ़ें : 

निया ने अपने भाई को बाँधी राखी... स्लीवलेस सूट और झुमके में बिखेरी कातिल अदाएं

जानिए सारा का वर्क फ्रंट

उन्हें फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में उषा मेहता के रूप में भी देखा गया था. यह फिल्म 1942 में भारत के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन पर आधारित है. ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. सारा के पास अगली फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों', 'स्काई फ़ोर्स' और 'ईगल' है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

Sonam ने Arjun Kapoor को किया राखी विश ! Story में शेयर की तस्वीरें