Bollywood News: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया है. बता दें, उनकी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustakhiyan) 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जब से फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से दर्शक इस फिल्म की कहानी से काफी उम्मीदों लगाए बैठे थे. जहां बॉलीवुड में एक और स्टार बेटी ने डेब्यू किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है. आइए आपको बताते हैं कि अभी तक फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.
अभी तक का कलेक्शन
अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन 41 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने पहले दिन 30 लाख रुपये, दूसरे दिन 49 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इस हिसाब से फिल्म ने 1.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हम कह सकते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. जहां शनाया कपूर का बॉलीवुड में डेब्यू फेल हो चुका है. शनाया कपूर के साथ एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) नजर आए थे. जहां विक्रांत का जादू भी फिल्म को सफल करने में नाकामयाब रहा.
शनाया कपूर का वर्कफ्रंट
अगर शनाया कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही तू या मैं में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ आदर्श गौरव नजर आने वाले हैं. अब एक्ट्रेस को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल कर पाती है या नहीं. उसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा.