संजय दत्त ने की राजस्थान के सीएम से मुलाकात, एक्टर ने ये कहा

Sanjay Dutt: संजय दत्त ने मुख्यमंत्री की योजना और राजस्थान के लिए उनके सपने की बात कही है. उससे तो यह अंदाजा लग रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों के बीच किसी तरह का सहयोग देखने को मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanjay Dutt

Sanjay Dutt: राजस्थान में इन दिनों राजनीति तेजी से बदल रही है क्योंकि विधानसभा का नया सत्र 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. उससे पहले जयपुर में कई राजनीतिक चर्चाएं अपने चरम पर पहुंच चुकी हैं. जहां भाजपा की तरफ से मंत्रिमंडल में फेरबदल की बातें की जा रही हैं. ऐसे में राजनीति से हटकर एक खबर ने सबका ध्यान खींचा है, वह है राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मुलाकात. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने राजस्थान के सीएम से मुलाकात की, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

संजय दत्त ने ये लिखा

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलकर खुशी हुई. हम राजस्थान के लिए उनके सपनों की दिशा में काम करेंगे, धन्यवाद सर, जय भोलेनाथ. संजय दत्त ने मुख्यमंत्री की योजना और राजस्थान के लिए उनके सपने की बात कही है. उससे तो यह अंदाजा लग रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों के बीच किसी तरह का सहयोग देखने को मिल सकता है. इससे पहले भी काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात कर चुके हैं. जिसके कई तरीके के कयास भी लग चुके हैं.

संजय दत्त का वर्कफ्रंट

अगर संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आ चुके हैं. फिल्म में काफी लंबी चौड़ी कास्ट थी. लेकिन संजय दत्त का काम दर्शकों को काफी पसंद आया था. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिव्यू मिला. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही. अब संजय दत्त के फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार है. संजय दत्त की फिल्म बागी 4 भी जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर भी फैंस की उत्सुकता देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें : मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' के टीजर को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कर रहे हैं पसंद, फराह खान ने ये कहा

Advertisement
Topics mentioned in this article