Sangram Singh Exclusive: संग्राम सिंह ने 'लेवल्स फाइट लीग' जीतकर भारत का नाम किया रोशन

Sangram Singh With NDTV: संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी के बारे में कहा कि हम दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. अगर दोस्ती होगी तो झगड़े भी होंगे, सपोर्ट भी करेंगे. उन्होंने मुझसे कहा कि आप अच्छे से रहो. कोच के साथ अच्छे से काम करो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Exclusive Interview

Sangram Singh With NDTV: भारत के गौरव, कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियन और एमएमए फाइटर संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. फिट इंडिया अभियान के एम्बेसडर संग्राम सिंह ने नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम में हुए लेवल्स फाइट लीग (LFL) में ट्यूनीशिया के हकीम त्राबेल्सी को नॉकआउट हराकर भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर दिया.  संग्राम सिंह ने कहा कि यह जीत मैं अपने देश और हर उस युवा को समर्पित करता हूं जो बड़े सपने देखने का साहस रखता है.

पायल रोहतगी के बारे में ये कहा

संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी के बारे में कहा कि हम दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. अगर दोस्ती होगी तो झगड़े भी होंगे, सपोर्ट भी करेंगे. उन्होंने मुझसे कहा कि आप अच्छे से रहो. कोच के साथ अच्छे से काम करो. उनको इस खेल के बारे में ज्यादा समझ नहीं है. हम बेहतर करने की कोशिश करते हैं. कोई भी इंसान गलत नहीं होता. हम बिल्कुल ऑपोजिट हैं, इसलिए हम दोनों एक साथ में हैं.

रोहतक से निकलकर

हरियाणा के रोहतक से निकलकर अंतरराष्ट्रीय एमएमए मंच तक का सफर संग्राम सिंह के जुनून और जज्बे की कहानी है. दो बार के कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियन, मोटिवेशनल स्पीकर, अभिनेता और समाजसेवी संग्राम ने हमेशा अपने खेल से नई परिभाषाएं गढ़ी हैं. रिंग के बाहर भी वह करोड़ों भारतीयों को फिटनेस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उनकी इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. खिलाड़ियों से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर कोई गर्व से कह रहा है कि संग्राम सिंह ने फिर से भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. यह जीत केवल खेल की नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की जीत है, वह आत्मा जो कभी हार नहीं मानती.

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली क्राइम 3' में बड़ी दीदी बनीं हुमा कुरैशी हैं बहुत खुश, बताया शूटिंग एक्सपीरियंस

Topics mentioned in this article