मोहित चौहान की हिम्मत को सलाम, गिरने के बाद भी गाने को लेकर जज्बा कायम रखा

Mohit Chauhan Latest: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें मोहित चौहान लाइव शो के दौरान फिल्म रॉकस्टार का गाना गा रहे थे. लेकिन अचानक मोहित चौहान का पैर जमीन पर पड़े वायर में फंस गया, जिस कारण वह जमीन पर गिर गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Mohit Chauhan Latest: बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान (Mohit Chauhan) वो नाम है, जिसकी आवाज का हर कोई दीवाना है. बता दें, मोहित चौहान इन दिनों भारत के बड़े-बड़े शहरों में लाइव शोज कर रहे हैं. बीते दिनों सिंगर भोपाल में एक अपने एक लाइव शो के लिए आए थे. जहां उनको देखने के लिए उनके फ्रेंड्स बेताब थे. दूसरी तरफ हाल ही में सोशल मीडिया पर मोहित चौहान का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह गाना गाते-गाते अचानक गिर गए.

मोहित चौहान के जज्बे को सलाम

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें मोहित चौहान लाइव शो के दौरान फिल्म रॉकस्टार का गाना गा रहे थे. लेकिन अचानक मोहित चौहान का पैर जमीन पर पड़े वायर में फंस गया, जिस कारण वह जमीन पर गिर गए. उनकाे लोगों ने उठाने की कोशिश की, लेकिन मोहित चौहान अपनी हिम्मत दिखाते हुए फिर से खड़े हुए और अपना गाना शुरू कर दिया. मोहित चौहान की इस हिम्मत से वहां मौजूद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. यह वीडियो वायरल होने के बाद फैंस मोहित चौहान को लेकर अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं.

युवा दिलों की धड़कन मोहित चौहान

बीते दिन मोहित चौहान ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि मेरे गानों को हर उम्र के लोग सुनते हैं. मुझ पर ईश्वर की कृपा है. मैंने जिन फिल्मों के लिए गाने गाए हैं, लोग उनको सुनते हैं और सोशल मीडिया पर मेरे गाने के बारे में बताते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि मैं गा रहा हूं और आगे भी गाता रहूंगा. बता दें, फैंस मोहित चौहान को युवा दिनों की धड़कन बताते हैं. क्योंकि उनके गाने युवाओं के दिल से कनेक्ट होते हैं. उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद उनके फैंस उनकी हिम्मत की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mohit Chauhan Exclusive: 'मैं पहाड़ों में कहां-कहां घूमा..', सिंगर ने किए चौंकाने वाले खुलासे