Salman Khan: 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हुआ पोस्टपोन, ये है वजह

Salman Khan Latest:  फिल्म का टीजर आज रिलीज होने जा रहा था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री के निधन को लेकर टीजर रिलीज को टाल दिया गया है. यह खबर आने के बाद सलमान खान के फैंस काफी निराश दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan Latest

Salman Khan Latest: आज बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) 59 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) का टीजर रिलीज होने वाला था. जो कि अब टीजर रिलीज होना टल गया है. यह फैसला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के निधन के चलते हुआ है. बता दें, इस फिल्म का टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे के आसपास रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी नडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस (Nadiadwala Production house) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.

नहीं हुआ सिकंदर का टीजर रिलीज 

बता दें, फिल्म का टीजर आज रिलीज होने जा रहा था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री के निधन को लेकर टीजर रिलीज को टाल दिया गया है. यह खबर आने के बाद सलमान खान के फैंस काफी निराश दिखाई दे रहे हैं. जब से सलमान की इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, एक्टर के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस सिकंदर एक ऐसी फिल्म होने का दावा करती है जो एक्शन ड्रामा और इमोशन से भरी हुई है.

Advertisement

रश्मिका मंदाना भी आएंगी नजर 

सलमान खान की इस फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आने वाली हैं. रश्मिका के अलावा एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इन दिनों रश्मिका फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले कई सालों से उनकी फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. अब सलमान खान को अपनी इस आने वाली फिल्म से काफी उम्मीद है. समय आने पर पता चलेगा कि यह फिल्म दर्शकों को कितना लुभा पाती है, उसके लिए आपको फिल्म के रिलीज होने तक इंतजार करना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर भावुक हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, पोस्ट किया शेयर

Advertisement