Salman Khan के घर के बाहर चली गोली, बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर

Salman Khan House Firing: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ने कई बार मुंबई में अपने शूटरों को सलमान खान को मारने के लिए भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर रविवार, 14 अप्रैल की सुबह गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है. ये फायरिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है. इसके अलावा सलमान खान पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि ये घटना सुबह 4.55 बजे घटी है. जिस समय ये घटना हुई उस समय सलमान खान (Salman Khan) घर पर ही थे. बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

2018 में सलमान खान को मारने की थी तैयारी

बिश्नोई और गोल्डी (Lawrence Bishnoi and Goldy Brar gang) ने कई बार मुंबई में अपने शूटरों को सलमान को मारने के लिए भेजा है. लॉरेंस का एक बेहद खास गैंगस्टर संपत नेहरा (Gangster Sampat Nehra) ने साल 2018 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) में रेकी भी कर ली थी. हालांकि हमले को अंजाम देने से पहले हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था. उसने पूछताछ के दौरान सलमान पर हमले की पूरी जानकारी का भी खुलासा किया था. 

Advertisement

2020 में बिश्नोई के गैंग ने सलमान को मारने का बनाया था प्लान

एक्टर सलमान खान को बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Shooter Murder) से खतरा है.दरअसल, ये बात मुंबई पुलिस, दिल्ली पुलिस समेत लगभग सभी जांच एजेंसियों को पता है. लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिल्म 'रेडी' की शूटिंग के दौरान अपने खास गैंगस्टर के जरिए सलमान पर हमले पर प्लान बनाया था, लेकिन मन माफिक हथियार न मिलने से ये प्लान फेल हो गया था. इसके बाद बिश्नोई ने अपने खास नरेश शेट्टी (Naresh Shetty) को सलमान खान पर हमले का जिम्मा सौंपा था. झज्जर के रहने वाले गैंगस्टर नरेश शेट्टी ने 2020 के जनवरी महीने में भी पूरा एक महीना मुंबई में रुककर कई बार सलमान खान के घर की रेकी की, लेकिन वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया.

Advertisement

क्यों सलमान खान को मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?

वहीं NIA के द्वारा पूछताछ में भी लॉरेंस बिश्नोई ने ये खुलासा किया था कि उसके जो टॉप टेन टारगेट हैं, उनमें  से सलमान खान नंबर एक पर है. लॉरेंस बिश्नोई के मुताबिक, साल 1998 में सलमान खान ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर (Jodhpur) में काले हिरण का शिकार (Salman Khan Blackbuck Poaching Case) किया था. दरअसल, काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है और यही वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) सलमान खान को मारना चाहता है.

Advertisement

इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के सामने लॉरेंस ये भी खुलासा किया था कि सलमान की हत्या करने का प्लान 3 बार फेल हो चुका है, इसलिए उसने अब सलमान की हत्या का टास्क अपने भाई अनमोल को दिया है.

ये भी पढ़े: Satish Kaushik: घर चलाने के लिए करना पड़ा था सफाई का काम, कौशिक ने ऐसे तय किया दिल्ली से मुंबई का सफर