Chitrangada Singh: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) में अब चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) को मुख्य अभिनेत्री के तौर पर चुना गया है. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया (Apoorva Lakhia) कर रहे हैं. यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन झड़प पर आधारित है. पहले से ही लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे और अब चित्रांगदा के जुड़ने से उत्साह और बढ़ गया है.
चित्रांगदा सिंह ने ये कहा
सलमान खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने को लेकर चित्रांगदा सिंह ने कहा कि बैटल ऑफ गलवान का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है. कुछ साल पहले एक मराठी फिल्म के रीमेक में मैं सलमान सर के साथ काम करने वाली थी, जिसे महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन वो फिल्म कभी शुरू ही नहीं हो पाई. मुझे आज भी याद है, सलमान सर ने तब कहा था कि अगली बार साथ काम जरूर करेंगे और अब सालों बाद उन्होंने अपनी वही बात निभाई. जैसे वो कहते हैं कि एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी, तो फिर मैं खुद की भी नहीं सुनता.
अपूर्व लाखिया की भी तारीफ की
चित्रांगदा सिंह ने निर्देशक अपूर्व लाखिया की भी तारीफ की और कहा मैं उनकी इस आस्था की बहुत कद्र करती हूं और मुझे गर्व है कि मैं बैटल ऑफ गलवान जैसी अहम और दमदार कहानी का हिस्सा हूं. चित्रांगदा के लिए ये रोल बहुत खास है. उनके पापा आर्मी में कर्नल थे और अब रिटायर हो चुके हैं. वह बचपन से ही बहादुरी, देश के लिए कुर्बानी और देशभक्ति की कहानियां सुनते हुए बड़ी हुई हैं. देशभक्ति से भरी कहानी और दमदार कलाकारों के साथ बैटल ऑफ गलवान आने वाले सालों में भारत की सेना को समर्पित सबसे असरदार फिल्मों में से एक बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: जब मिहिर वीरानी को मारना एकता कपूर को पड़ा भारी, जानें पूरा किस्सा