Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) का प्रमोशन काफी जोरों-शोरों से कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Sikandar) भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद दर्शक सलमान खान को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे हैं. वहीं अक्षय कुमार खुलकर सलमान खान के साथ आ गए हैं. जहां उन्होंने सिकंदर के फ्लॉप होने पर अपनी राय रखी है.
अक्षय कुमार ने ये कहा
बीते दिन केसरी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में रखी गई. जिसमें फिल्म की कास्ट के अलावा काफी नेता इस इवेंट में पहुंचे. रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान जब अक्षय कुमार से सलमान खान की फिल्म सिकंदर के असफल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो अक्षय कुमार ने कहा कि टाइगर जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगा. वह मेरा दोस्त है और हमेशा रहेगा. बता दें, सलमान और अक्षय कुमार काफी हिट फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. अक्षय कुमार का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
अभी तक का कलेक्शन
फिल्म को जनता का मिला-जुला रिस्पांस मिला. अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 183 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. जहां सलमान खान की पिछली फिल्मों के कलेक्शन को देखा जाए तो उनके मुकाबले इस फिल्म का कलेक्शन काफी कमजोर रहा है. अगर फिल्म केसरी 2 की रिलीज डेट की बात करें तो 18 अप्रैल को यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं. अक्षय कुमार को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद ही दर्शकों में इसको लेकर काफी क्रेज बढ़ चुका है. क्योंकि फिल्म में जलियांवाला बाग जैसे तमाम मुद्दों के बारे में बताया जा रहा है.
ये भी पढ़े: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, इसलिए आरोपी ने सलमान खान को भेजा था धमकी भरा मैसेज