'सैयारा' का छठवें दिन का कलेक्शन आया सामने, रह जाएंगे दंग

Saiyaara Latest Collection: फिल्म ने 6 दिनों में 153.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में छठवें दिन बुधवार को 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं शुक्रवार को 21.50 करोड़ रुपये से शानदार ओपनिंग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Saiyaara Latest Collection

Saiyaara Latest Collection: मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. फिल्म बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां फिल्म ने काफी शानदार ओपनिंग की, जिसके बाद यह फिल्म रिकॉर्ड बनाने की तरफ जा रही है. फिल्म की सफलता से कास्ट काफी खुश दिखाई दे रही है. आज फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं, हम आपको बताते हैं कि अभी तक इस फिल्म का कलेक्शन कैसा रहा.

फिल्म का कलेक्शन

फिल्म ने 6 दिनों में 153.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में छठवें दिन बुधवार को 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं शुक्रवार को 21.50 करोड़ रुपये से शानदार ओपनिंग की. जिसके बाद शनिवार को 26 करोड़ रुपये, रविवार को 35.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस फिल्म की सफलता से फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है.

Advertisement

 फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

अगर फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 6 दिनों में 21 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म विदेशों में भी धूम मचा रही है. इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में उनकी एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. यह उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को पीछे कर सकती है. अगले हफ्ते सुनील दर्शन की फिल्म अंदाज 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लेकिन इस फिल्म की सफलता के चलते हुए फिल्म अंदाज 2 की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है. जिस तरीके से फिल्म का कलेक्शन हो रहा है. उसे देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म और आगे काफी समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहने वाली है. इस फिल्म को सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'रंगीन' की झलक देखने पहुंचे सितारे, प्राइम वीडियो ने रखी खास स्क्रीनिंग

यह भी पढ़ें : तमन्ना भाटिया ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, इंडियन कुट्योर वीक के रैंप पर किया राज