विज्ञापन

'रंगीन' की झलक देखने पहुंचे सितारे, प्राइम वीडियो ने रखी खास स्क्रीनिंग

Rangeen: इंडस्ट्री के इनसाइडर्स से भरे ऑडिटोरियम में रंगीन को जबरदस्त सराहना मिली. कास्ट और क्रू के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए.

'रंगीन' की झलक देखने पहुंचे सितारे, प्राइम वीडियो ने रखी खास स्क्रीनिंग
Rangeen

Rangeen: प्राइम वीडियो (Prime Video) ने अपनी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा रंगीन (Rangeen) की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की. जिसमें इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे नजर आए. इस इवेंट में सीरीज की अनोखी लेकिन दिल छू लेने वाली कहानी की झलक देखने को मिली. जिसमें विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और स्मिता बंसल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. मौके पर प्रोड्यूसर्स कबीर खान और राजन कपूर, क्रिएटर्स और राइटर्स अमरदीप गलसिन और आमिर रिजवी, और डायरेक्टर प्रांजल दुआ भी मौजूद थे.

जबरदस्त सराहना मिली

 इंडस्ट्री के इनसाइडर्स से भरे ऑडिटोरियम में रंगीन को जबरदस्त सराहना मिली. कास्ट और क्रू के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए. जिनमें डिनो मोरिया, सनी कौशल, मिनी माथुर, शशांक अरोड़ा, अमित साध, फैसल मलिक, मुनव्वर फारूकी, शारिब हाशमी, प्राजक्ता कोली, साहिल सांघा, सयानी गुप्ता, रेनी सेन, विवान शाह, आहाना कुमरा, यशस्विनी आर दयामा, आकाश खुराना, अभिनव शर्मा और बिजॉय नाम्बियार जैसे कई नाम शामिल थे.

विक्की कौशल के साथ स्क्रीन पर केमिस्ट्री 

रंगी़न का डायरेक्शन प्रांजल दूआ और कोपल नैथानी ने किया है, और कबीर खान और राजन कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है. अमीर रिजवी और अमरदीप गल्सिन द्वारा लिखी गई इस सीरीज में जान डालते हैं. इसके शानदार एक्टर्स विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा, ये तेज, समझदार और हर किसी से जुड़ने वाली कहानी वाली सीरीज 25 जुलाई से सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. शो में एक्टर विनीत कुमार अहम किरदार में नजर आए हैं. बता दें, इन दिनों विनीत के सितारे बुलंदी पर चल रहे हैं. क्योंकि वह बीते महीनों रिलीज हुई फिल्म छावा में भी नजर आए थे. जहां उनकी विक्की कौशल के साथ स्क्रीन पर केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई. आज के समय विनीत कुमार बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा बन चुके हैं. जहां हर कोई बड़ा डायरेक्ट उनको अपनी फिल्म में साईन करना चाहता है.

यह भी पढ़ें : तमन्ना भाटिया ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, इंडियन कुट्योर वीक के रैंप पर किया राज

यह भी पढ़ें : क्या 'रामायण' पर चल रहा था 10 साल से काम, पंडितों से भी ली मदद?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close