Saiyami Kher Exclusive: NDTV से बोलीं सैयामी, ऑफिस के बाद घर संभालना आसान नहीं ! 

Saiyami Kher Exclusive With NDTV: जब सैयामी से पूछा गया कि आपकी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. लोगों के आपके किरदार या फिल्म को लेकर क्या रिव्यूज आ रहे हैं? इसका जवाब देते हुए सैयामी ने कहा कि एक एक्ट्रेस के लिए यह बहुत खुशी की बात होती है, जब उसकी कोई फिल्म रिलीज होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिल्म के एक्सपीरियंस NDTV के साथ शेयर किए

Saiyami Kher Exclusive With NDTV: बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर (Saiyami Kher) अक्सर कुछ अलग तरीके के किरदार करना पसंद करती हैं. इसलिए आप फिल्मों में उनको अलग-अलग किरदार करते हुए देख चुके हैं. वहीं फिल्म घूमर (Ghoomer) में उन्होंने एक विकलांग महिला क्रिकेटर का किरदार निभाया था. दूसरी तरफ सैयामी अपनी फिल्म 8 ए. एम मेट्रो (8 A.M Metro) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें, फिल्म बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ( OTT Platform Zee5) पर रिलीज हो चुकी है. वहीं सैयामी ने फिल्म के एक्सपीरियंस NDTV के साथ शेयर किए.

 फिल्म के रिव्यूज को लेकर यह कहा

जब सैयामी से पूछा गया कि आपकी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. लोगों के आपके किरदार या फिल्म को लेकर क्या रिव्यूज आ रहे हैं? इसका जवाब देते हुए सैयामी ने कहा कि एक एक्ट्रेस के लिए यह बहुत खुशी की बात होती है, जब उसकी कोई फिल्म रिलीज होती है. यह बहुत ही एक छोटे बजट की फिल्म है. यह कोई मसाला फिल्म नहीं है. यह दो लोगों की कहानी को बयां करती है. फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग इसके पॉजिटिव रिव्यूज दे रहे हैं.

Advertisement

अलग-अलग किरदार करने को लेकर यह कहा

जब सैयामी से पूछा गया कि आपको हर फिल्म में अलग-अलग किरदार करते हुए देखा गया है, क्या आपको हम एक एक्सपेरिमेंटल एक्ट्रेस कहें जो हर फिल्म में अपने कैरेक्टर के साथ एक्सपेरिमेंट करने पर विश्वास करती हैं. इसके बारे में जवाब देते हुए सैयामी ने कहा कि मेरी यही कोशिश रहती है कि कुछ नया ट्राई करें और मेरी हमेशा कुछ नया करने की ही कोशिश रहेगी. मुझे जितनी भी फिल्मों के ऑफर्स आए हैं . मैंने कुछ नया करने की कोशिश की है.

Advertisement

घरेलू महिला के किरदार के बारे में यह कहा

जब सैयामी से पूछा गया कि आपने फिल्म में एक घरेलू महिला का किरदार निभाया है, इस किरदार को निभाने के लिए आपने क्या तैयारी की और आपको क्या-क्या दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि आप हमेशा मुंबई में रही हैं? इसका जवाब देते हुए सैयामी ने कहा कि मुझे यह किरदार निभाने में कोई भी दिक्कत नहीं आई. क्योंकि यह कहानी नांदेड़ की एक लड़की की है जो हैदराबाद जाती है. वह किरदार मेरी उम्र से काफी ज्यादा बड़ा है. यह उस लड़की के बारे में था, जिसको काफी पैनिक अटैक्स आते हैं. इस फिल्म में वो बताया गया है जो अक्सर लोगों के साथ होता है.

Advertisement

घर संभालना बड़ा काम होता है

सैयामी ने आगे बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में एक ऐसी लड़की दिखाई गई है. जो काम करने के लिए अस्पताल जाती है और वापस आकर अपना घर संभालती है. घर संभालना सबसे बड़ा काम होता है. मैं उन महिलाओं से भी मिली थी जो सुबह 8 बजे से लेकर शाम तक ऑफिस में काम करती हैं. बाद में अपना घर भी देखती हैं. मेरे आस-पास काफी महिलाएं जो ऐसा कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Mr & Mrs Mahi के फर्स्ट Song ने दिला दी इस पुराने गाने की याद, सुनिए यहां