Saif Ali Khan Case : सैफ के घर से मिले आरोपी शहजाद के 19 फिंगरप्रिंट, क्या बोली पुलिस ?

Saif Ali Khan Case : मुंबई पुलिस ने सैफ अली पर हुए हमले को लेकर पहले भी दो संदिग्धों को उठाया था और उनसे पूछताछ की थी. इन दोनों की शक्ल और कदकाठी मुख्य आरोपी से मिलती-जुलती थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Saif Ali Khan Case : सैफ के घर से मिले आरोपी शहजाद के 19 फिंगरप्रिंट, क्या बोली पुलिस ?

Saif Ali Khan Attack News : एक्टर सैफ अली खान के हमले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मामले में मुंबई पुलिस को अब तक घटनास्थल से आरोपी शहजाद के 19 फिंगरप्रिंट मिले हैं. पुलिस फिंगरप्रिंट्स और फोरेंसिक स्पेशलिस्ट की मदद से अहम सबूत जुटाने में लगी है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, सीढ़ियों, खिड़कियों समेत अन्य स्थानों पर आरोपी के हाथों के कई निशान पाए गए हैं. ये आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हो सकते हैं. सैफ अली पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट है और केस को सुलझाने में लगी है. इस बीच आरोपी शहजाद को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

आरोपी शहज़ाद ने उगले कई बड़े राज़

पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शहजाद ने अभिनेता के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. वह रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था. पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है.

Advertisement

आगे की छानबीन में जुटी मुंबई पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी. पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी. आरोपी ने शाहरुख खान-सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी.

Advertisement

शहज़ाद का मोबाइल फोन हुआ जब्त

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि सैफ अली पर हमले का आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शहजाद पुलिस की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था. आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को संदिग्धों की तस्वीरें मिली है, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• कौन है वो ऑटो वाला ? जिसने खून से लथपथ सैफ को 6 मिनट में पहुंचाया हॉस्पिटल

• सैफ अली खान को लेकर डॉक्टर ने बताई ये बात, जानें - कब होंगे डिस्चार्ज ? 

• कितनी है सैफ अली खान की कुल संपत्ति ? अकेले भोपाल में है हजारों करोड़

• Saif के अटैक का Shah Rukh Khan से क्या कनेक्शन ? पुलिस को हुआ ये शक

TV और खबरों से रखता था नज़र

पुलिस ने बताया कि आरोपी इन तस्वीरों और खबरों के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था. मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आती थी. आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं. पुलिस ने फोन जब्त कर लिया है.

बांग्लादेश का नागरिक है आरोपी शहज़ाद

बता दें, मुंबई पुलिस ने सैफ अली पर हुए हमले को लेकर पहले भी दो संदिग्धों को उठाया था और उनसे पूछताछ की थी. इन दोनों की शक्ल और कदकाठी मुख्य आरोपी से मिलती-जुलती थी. बांग्लादेशी नागरिक आरोपी शहजाद (30) को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से गिरफ्तार किया था. अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

7 घंटे की तलाशी के बाद हत्थे चढ़ा आरोपी

शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवदावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ठाणे के एक जंगली इलाके में एक श्रमिक शिविर में शहजाद का पता लगाया. सूत्रों के अनुसार, शहर में सात घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.