Saif Ali Khan के चाचा शहरयार चले गए थे पाकिस्तान, फिर भोपाल की इस प्रॉपर्टी पर ठोका दावा तो कोर्ट ने ऐसे लौटाया

Saif Ali khan News: सैफ अली खान का पुश्तैनी घर भोपाल में है. इसको लेकर नवाब परिवार में लंबे समय तक कानूनी लड़ाई चली. लेकिन, आखिरकार इसमें सैफ के परिवार की जीत हुई, जानिए क्या था पूरा मामला?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड (bollywood) अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बीते बुधवार रात को उनके घर में जानलेवा हमला हुआ. चाकू से हुए हमले के बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया. सैफ अली खान की कहानी केवल एक अभिनेता की नहीं, बल्कि नवाबी विरासत, क्रिकेट इतिहास और कानूनी संघर्षों की भी है. उनके जीवन के ये पहलू उनके व्यक्तित्व को और अधिक रोचक बनाते हैं.

दरअसल, सैफ अली खान न सिर्फ नवाबी विरासत के वारिस हैं, बल्कि उन्होंने इसे संभालते हुए बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. इसके साथ ही उनका भोपाल और पटौदी के प्रति गहरा लगाव उन्हें नवाबी विरासत और आधुनिकता का प्रतीक बनाता है. ऐसे में आइए, जानते हैं सैफ अली खान के परिवार, उनके क्रिकेट कनेक्शन और उनकी पुश्तैनी संपत्ति से जुड़ी कुछ खास बातें.

Advertisement

सैफ अली खान का क्रिकेट से है गहरा नाता

सैफ अली खान ने भले ही फिल्मी दुनिया को अपना करियर चुना हो, लेकिन उनका क्रिकेट से गहरा संबंध है. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तान रहे हैं. महज 21 साल की उम्र में उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली और लंबे समय तक टेस्ट टीम का नेतृत्व किया. सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी, इंग्लैंड के लिए खेल चुके थे. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन शहरयार खान सैफ के रिश्ते में चाचा लगते हैं. शहरयार खान ने दो बार PCB की अध्यक्षता की. वह पाकिस्तान के विदेश सचिव भी रहे.

Advertisement

भोपाल से पटौदी परिवार का गहरा है संबंध

सैफ अली खान का पुश्तैनी घर भोपाल में है. अंग्रेजों के समय उनके दादा भोपाल के नवाब थे. बाद में उनके पिता हरियाणा के पटौदी के नवाब बने. इस बीच साल 1960 में भोपाल के नवाब की मृत्यु के बाद संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबा कानूनी विवाद चला. पाकिस्तान में बसे शहरयार खान और उनके भाइयों ने भारत में अपनी पुश्तैनी संपत्तियों में हिस्सेदारी का दावा ठोक दिया.

Advertisement

कोर्ट ने ऐसे बचाई सैफ की प्रॉपर्टी

शरीयत कानून के तहत बंटवारे में सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान के बड़े भाई नवाब मोहम्मद सरवर अली खान को वारिस माना गया. लेकिन सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने इस फैसले को अदालत में चुनौती दी. शर्मिला टैगोर ने कोर्ट में तर्क दिया कि शहरयार खान की मां आबिदा सुल्तान 1947 के बंटवारे के बाद पाकिस्तान चली गई थीं और भोपाल नवाब की मौत भारत में हुई थी, इसलिए शरीयत के आधार पर उनका भारत की संपत्ति पर कोई दावा नहीं बनता. इसके बाद साल 2019 में कोर्ट ने फैसला सुनाया कि सैफ की दादी साजिदा सुल्तान ही भोपाल की संपत्ति की वैध वारिस हैं. इस फैसले के बाद शहरयार खान को उल्टे पांव पाकिस्तान लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें- कैसी है अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई फ्लैट की सुरक्षा, रात में कैसे घुसे चोर?

फिलहाल, सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी प्रशंसक चिंतित हैं. घटना की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attacked: अभिनेता सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती