Saif Ali Khan Latest: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का मुद्दा काफी लंबे समय से लोगों के बीच में चल रहा है. एक्टर अपने घर पर आ गए हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. जहां इस मामले से जुड़ी नई नई खबरें लोगों के सामने आ रही हैं. जहां बीते दिनों आरोपी भी पकड़ा गया. जहां आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है. हाल ही में सैफ अली खान केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने किसी गलत इंसान को हिरासत में लिया है.
गलत आदमी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि टीम ने कोलाबा निवासी आकाश कैलाश कनौजिया को संदिग्ध समझकर हिरासत में ले लिया है. जहां सख्श मुंबई से छत्तीसगढ़ अपनी बीमार दादी से मिलने के लिए जा रहा था. जहां गलती की सजा उस शख्स को भुगतनी पड़ी. बता दें, उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और उनकी शादी भी टूट गई. वहीं मीडिया द्वारा उनकी फोटो टेलीकास्ट होने की वजह से उनकी इमेज पर काफी असर पड़ा है. इस वजह से उनकी पर्सनल लाइफ खराब हो गई.
नौकरी भी गई, शादी भी टूटी
रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध को 18 जनवरी इस घटना के बाद अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. जहां बाद में उसकी शादी भी टूट गई. कनौजिया को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद मीडिया ने उसकी फोटो वायरल कर दी थी. इसके बाद दुल्हन के परिवार वालों ने उससे रिश्ता तोड़ दिया. रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध अपनी बीमार दादी से मिलने के लिए बिलासपुर जा रहा था. जहां पुलिस ने गलती से आरपीएफ को सचेत कर दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट में पांच चोटों का खुलासा, दोस्त ने पहुंचाया था अस्पताल