साई पल्लवी की एक्टिंग पर फिदा हुए नेटिजन्स, ‘एक दिन’ को मिल रहा समर्थन

Ek Din Latest: साई पल्लवी देश की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने तेलुगू, तमिल और मलयालम सिनेमा में अपने अभिनय से खास पहचान बनाई है और अब वह हिंदी फिल्मों में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Ek Din Latest: एक बिल्कुल जादुई, सौम्य और क्लासिक प्रेम कहानी को दर्शाते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म एक दिन का टीजर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म में साई पल्लवी (Sai Pallavi) और जुनैद खान (Junaid Khan) की प्यारी, सहज और नई जोड़ी नजर आ रही है. टीजर इस खूबसूरत प्रेम कथा की मनमोहक झलकियों से भरा हुआ है, जो दर्शकों के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं है. खास बात यह है कि इसी फिल्म के जरिए साई पल्लवी हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रही हैं और पहली ही झलक में दर्शकों का दिल जीत रही हैं.

अभिनय से खास पहचान 

साई पल्लवी देश की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने तेलुगू, तमिल और मलयालम सिनेमा में अपने अभिनय से खास पहचान बनाई है और अब वह हिंदी फिल्मों में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके अलावा वह आने वाली अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रामायण में रणबीर कपूर के साथ भी नजर आएंगी. लेकिन उससे पहले दर्शक उन्हें एक दिन में देखेंगे, जहां वह इस प्रेम कहानी में एक बेहद मासूम और प्यारी लड़की की भूमिका निभा रही हैं. जैसे ही एक दिन का टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर साई पल्लवी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर दर्शकों ने जमकर प्यार बरसाना शुरू कर दिया. आइए जानते हैं, लोगों ने क्या कहा कि एक यूजर ने लिखा कि साई पल्लवी बॉलीवुड में अभिनय का एक नया मानदंड स्थापित करेंगी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि साई पल्लवी किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला देती है. यह है शुद्ध अभिनय. एक और दर्शक ने लिखा कि कुछ भी हो, साई पल्लवी हर बार लाइमलाइट चुरा लेती हैं. टीजर में जुनैद खान के साथ उनकी केमिस्ट्री पहले ही दिल जीत रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू, बेहद प्यारी और आकर्षक.

साई पल्लवी और जुनैद खान

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी एक दिन में साई पल्लवी और जुनैद खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : ‘धंडोरा' को मिला मैन ऑफ द मासेस NTR का प्यार, तेलुगू सिनेमा को दिया अपना सपोर्ट

Advertisement