विज्ञापन

‘धंडोरा’ को मिला मैन ऑफ द मासेस NTR का प्यार, तेलुगू सिनेमा को दिया अपना सपोर्ट

N. T. Rama Rao Jr. : एनटीआर ने अपने ट्वीट में लिखा कि अभी-अभी #Dhandoraa देखी. बेहद विचारोत्तेजक और प्रभावशाली फिल्म. शिवाजी गरु, नवदीप, नंदू, रवि कृष्णा और बिंदु माधवी के शानदार अभिनय ने पूरे समय बांधे रखा.

‘धंडोरा’ को मिला मैन ऑफ द मासेस NTR का प्यार, तेलुगू सिनेमा को दिया अपना सपोर्ट
bollywood news

N. T. Rama Rao Jr. : दिल को छू लेने वाली भावना का परिचय देते हुए सुपरस्टार एनटीआर ने ट्विटर पर इंडी फिल्म धंडोरा की जमकर तारीफ की और एक बार फिर साबित किया कि वह क्यों मासेस के हीरो कहलाते हैं. स्टेडियम भर देने वाली फैन फॉलोइंग और बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाले इस मेगास्टार ने फिल्म की सराहना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

पूरे समय बांधे रखा

एनटीआर ने अपने ट्वीट में लिखा कि अभी-अभी #Dhandoraa देखी. बेहद विचारोत्तेजक और प्रभावशाली फिल्म. शिवाजी गरु, नवदीप, नंदू, रवि कृष्णा और बिंदु माधवी के शानदार अभिनय ने पूरे समय बांधे रखा. मजबूत लेखन और इतनी जमीनी कहानी को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उतारने के लिए निर्देशक मुरली कांत गरु को सलाम. इस प्रयास को समर्थन देने के लिए रविंद्र बनर्जी गरु को भी बधाई. ऐसी उल्लेखनीय फिल्म का हिस्सा बनने वाले पूरी कास्ट और क्रू को हार्दिक शुभकामनाएं. एनटीआर ने फिल्म की प्रामाणिक कहानी और प्रतिभाशाली टीम की प्रशंसा करते हुए यह दिखाया कि वह सिर्फ मेनस्ट्रीम ब्लॉकबस्टर्स तक सीमित नहीं हैं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण तेलुगू क्षेत्रीय सिनेमा को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनका यह कदम प्रशंसकों और फिल्म निर्माताओं दोनों के लिए प्रेरणादायक है. एक ऐसे दौर में जहां इंडस्ट्री अक्सर फॉर्मूला आधारित फिल्मों से भरी रहती है, धंडोरा की सशक्त लेखनी को मिला उनका समर्थन साफ संदेश देता है  लोकल को सपोर्ट करें, सच्ची कहानियों का जश्न मनाएं.

 बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारी

वर्क फ्रंट की बात करें तो एनटीआर आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारी में जुटे हैं, जिनमें एनटीआर-नील, देवरा 2, त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म, और नेल्सन दिलीपकुमार और हनु राघवपुड़ी के साथ संभावित सहयोग शामिल हैं. इसके बावजूद वह धंडोरा जैसी इंडी फिल्मों को समर्थन देने के लिए समय निकालते हैं. एनटीआर का यह कदम उन्हें तेलुगू सिनेमा के एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्थापित करता है और क्षेत्रीय कहानियों के विकास को प्रोत्साहित करता है.

यह भी पढ़ें : साउथ के एक्टर श्रीकांत ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close