ऋषि कपूर-नीतू कपूर की 'दूसरा आदमी' को हुए 48 साल, ताजा की पुरानी यादें

Rishi Kapoor-Neetu Kapoor: 'जान मेरी रूठ गई' गाने को किशोर कुमार और पामेला चोपड़ा ने गाया है. जबकि इसके बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे हैं और राकेश रोशन ने संगीत दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Rishi Kapoor-Neetu Kapoor: बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की यादगार फिल्म दूसरा आदमी (Doosara Aadmi) को आज 48 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने खास अंदाज में अपने फैंस के साथ पुरानी यादें शेयर की हैं. फिल्म 14 अक्टूबर 1977 को रिलीज हुई थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के दो मशहूर गाने जान मेरी रूठ गई और नजरों से कह दो शेयर किए हैं. उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि फिल्म दूसरा आदमी को रिलीज हुए 48 साल हो गए हैं.

इन सिंगर्स ने गाया है

'जान मेरी रूठ गई' गाने को किशोर कुमार और पामेला चोपड़ा ने गाया है. जबकि इसके बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे हैं और राकेश रोशन ने संगीत दिया है. दूसरी तरफ 'नजरों से कह दो' भी फिल्म का एक यादगार सॉन्ग है, जिसको दर्शन आज भी सुनना पसंद करते हैं. जहां ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी को याद कर उनके फैंस काफी भावुक हो जाते हैं. फिल्म दूसरा आदमी एक प्रेम कहानी है, जिसका निर्देशन रमेश तलवार ने किया था और यशराज फिल्म्स ने इसको प्रोड्यूस किया था. यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने से कम उम्र की युवक से प्यार करने लगती है.

ज्यादा सफल नहीं हुई

अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो उस वक्त यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन समीक्षकों ने इस फिल्म की कहानी और एक्टिंग की बहुत तारीफ की थी. इस फिल्म ने नीतू कपूर के करियर में चार चांद लगा दिए थे. अब नीतू कपूर जल्द ही कपिल शर्मा की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं. जिसकी शूटिंग शिमला में हुई है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

यह भी पढ़ें : गुनीत मोंगा ने कोमल नाहटा के शो में बताया, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' का भविष्य