विज्ञापन

गुनीत मोंगा ने कोमल नाहटा के शो में बताया, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' का भविष्य

Guneet Monga: कोमल नाहटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर: द प्रोड्यूसर्स सीरीज के रैपिड फायर चैट के दौरान गुणीत मोंगा ने कहा कि मुझे लगता है कि अनुराग कश्यप विक्रम आदित्य मोटवानी से इस पर खुश होंगे और विक्रम एडिट्स और हर चीज का अहम हिस्सा रहे हैं.

गुनीत मोंगा ने कोमल नाहटा के शो में बताया, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' का भविष्य
anurag kashyap

Guneet Monga: कोमल नाहटा (Komal Nahta) का पॉडकास्ट गेम चेंजर: द प्रोड्यूसर्स सीरीज एंटरटेनमेंट की दुनिया की इंस्पायर करने वाली कहानियों का खजाना बन गया है. यह शो इंडस्ट्री की कुछ सबसे जानी मानी हस्तियों को पेश करता है और एक ऐसा मजेदार मंच बनाता है. जहां ज्ञान, अनुभव और यादें आसान और दिल से बातचीत के जरिए साझा होती हैं. हाल ही में जानी मानी फिल्म मेकर गुणीत मोंगा (Guneet Monga) ने शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जहां उन्होंने कल्ट फ्रेंचाइजी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 3 (Gangs of Wasseypur 3) के भविष्य के बारे में बात की.

गुणीत मोंगा ने ये कहा

कोमल नाहटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर: द प्रोड्यूसर्स सीरीज के रैपिड फायर चैट के दौरान गुणीत मोंगा ने कहा कि मुझे लगता है कि अनुराग कश्यप विक्रम आदित्य मोटवानी से इस पर खुश होंगे और विक्रम एडिट्स और हर चीज का अहम हिस्सा रहे हैं. जोया मेरी फेवरेट डायरेक्टर हैं, लेकिन इस काम के लिए मुझे लगता है कि विक्रम सही हैं. फिलहाल की बात करें तो, गुणीत मोंगा आयुष्मान खुराना और सारा अली खान स्टारर एक नई रोमांटिक-कॉमेडी को प्रोड्यूस कर रही हैं. जिसे उनके बैनर, सिख्या एंटरटेनमेंट के तहत करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है. इस फिल्म की इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है.

 नया आयाम पेश कर रहे

गेम चेंजर्स: द प्रोड्यूसर्स सीरीज के साथ, कोमल नाहटा भारतीय सिनेमा की बातचीत का नया आयाम पेश कर रहे हैं. गेम चेंजर्स: द प्रोड्यूसर सीरीज देखने के लिए यूट्यूब चैनल पर जुड़ें. अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची बीते दिनों सिनेमाघरों रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं देखा पाई. अनुराग कश्यप ने काफी समय लंबे समय बाद यह फिल्म डायरेक्टर की थी. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि अनुराग कश्यप की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाती है कि या नहीं. उसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें : 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'दिल दिल दिल' हुआ रिलीज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close