बिहार में मुंडेश्वरी मंदिर पहुंचेंगे ऋषभ शेट्टी, 'कांतारा: चैप्टर 1' की सफलता के लिए धन्यवाद अर्पित करेंगे

Rishab Shetty: ‘कांतारा चैप्टर 1’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब ऋषभ शेट्टी फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंडेश्वरी मंदिर (बिहार) में पहुंचने वाले हैं. इस दौरे का उद्देश्य फिल्म की कहानी और इसके आध्यात्मिक पहलुओं को लोगों तक पहुंचाना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kantara

Rishab Shetty: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले दिन से ही सफलता के नए स्टैंडर्ड सेट कर रही है. 'कांताराः चैप्टर 1' लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. ऐसे में अब खबर आई है कि फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म की सफलता के लिए बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ गांव में एक पहाड़ी पर स्थित मुंडेश्वरी मंदिर में फिल्म की सफलता के लिए धन्यवाद अर्पित करने के लिए जाने वाले हैं.

प्रमोशन के लिए मुंडेश्वरी मंदिर

‘कांतारा चैप्टर 1' की जबरदस्त सफलता के बाद अब ऋषभ शेट्टी फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंडेश्वरी मंदिर (बिहार) में पहुंचने वाले हैं. इस दौरे का उद्देश्य फिल्म की कहानी और इसके आध्यात्मिक पहलुओं को लोगों तक पहुंचाना है. मुंडेश्वरी मंदिर जैसे धार्मिक स्थल में फिल्म का प्रमोशन किया जाना अपने आप में खास है. क्योंकि ‘कांतारा चैप्टर 1' की आत्मा भी आस्था, संस्कृति और प्रकृति से गहराई से जुड़ी है. ऋषभ शेट्टी 'कांतारा' की सफलता के लिए माता और भगवान शिव का धन्यवाद अर्पित करने के लिए सीधे मुंडेश्वरी मंदिर जाएंगे. मुंडेश्वरी मंदिर बिहार के कैमूर जिले में रामगढ़ गांव के पास पंवरा पहाड़ी पर स्थित है. यह भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है, जो लगभग 600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. पुरातत्वविदों के अनुसार इसका इतिहास 389 ईस्वी तक जाता है, जो इसे दुनिया के सबसे पुराने मौजूद मंदिरों में से एक बनाता है.

51 शक्ति पीठों में से एक

मंदिर के गर्भ गृह में एक पंचमुखी शिवलिंग है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसका रंग सूर्य की स्थिति के अनुसार बदलता रहता है. यह भारत के 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है और यहां नवरात्रि और शिवरात्रि के दौरान भक्तों की भारी भीड़  उमड़ती है. फिल्म कांताराः चैप्टर 1 के साथ होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है. यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है.

यह भी पढ़ें : अनुपम खेर ने बताया जिंदगी का सच, पोस्ट किया शेयर