Srikanth:कभी रुलाएगी तो कहीं करेगी मोटिवेट... जिंदगी की संघर्षों की एक प्रेरणादायक कहानी है राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत

Rajkummar Rao Film Srikanth: फिल्म श्रीकांत आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में रहने वाले श्रीकांत बोला पर आधारित है, जो देख नहीं सकता, लेकिन उनके सपने काफी बड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajkummar Rao Film Srikanth

Rajkummar Rao Film Srikanth: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म श्रीकांत (Srikanth) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया है. राजकुमार के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बता दें कि 12वीं फेल के बाद एक बार फिर दर्शकों को परदे पर प्रेरणादायक कहानी देखने को मिलेगी. ऐसे में यहां जानते हैं कि कि फिल्म में ऐसा क्या है, जो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो सकती है.

कहानी में ये है खास

फिल्म श्रीकांत की कहानी की बात करें तो यह रियल कहानी पर आधारित फिल्म है, जो आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में रहने वाले श्रीकांत बोला की है. श्रीकांत बोला देख नहीं सकता, लेकिन उनके सपने बहुत बड़े-बड़े हैं. उनका सबसे एक बड़ा सपना देश का पहला नेत्रहीन राष्ट्रपति बनना है, जहां उनके स्कूल में एक टीचर ज्योतिका (Jyotika) मिलती हैं जो उनके लिए मां जैसी है. वहीं ज्योतिका उनको मुसीबत से लड़ना सिखाती है और आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती है. वहीं बाद में उसका अहंकार उसको स्कूल से बाहर निकलवा देता है. 

प्रेरणादायक है यह फिल्म

अगर फिल्म की बात करें तो यह फिल्म दर्शकों को काफी मोटिवेट करेगी और ये दिखाएगी कि आप अगर मन में जो भी ठान ले उसे आप कर भी सकते है. फिल्म में काफी ऐसे सीन भी है जो आपको भावुक कर देंगे. वहीं राजकुमार राव की एक्टिंग की बात करें तो वो पहले ही खुद को साबित कर चुके हैं. राजकुमार राव बॉलीवुड के वह एक्टर हैं, जिसने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है और बॉलीवुड को काफी हिट फिल्में दी हैं.

बता दें कि राजकुमार के फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. अब आने वाला समय ही बताएगा कि ये फिल्म दर्शकों के दिल पर कोई छाप छोड़ेगी या नहीं. उसके लिए आपको 10 मई तक का इंतजार करना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'Baazigar' के बाद शाहरुख खान के साथ क्यों अब्बास मस्तान ने नहीं किया काम, डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा