Ranveer Singh Latest: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के सबसे जबरदस्त एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं. अब फैंस को ये जानने की बड़ी दिलचस्पी है कि रणवीर अगली बार क्या नया करने वाले हैं. इस बीच खबर है कि रणवीर सिंह को हाल ही में महबूब स्टूडियो (Mehboob Studio) में शूटिंग करते हुए देखा गया.
सेट पर दिखी भारी सिक्योरिटी
एक रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि महबूब स्टूडियो में रणवीर सिंह एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. जहां सेट पर भारी सिक्योरिटी देखी जा रही है. हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है. इस प्रोजेक्ट को अभी सीक्रेट रखा गया है. इस प्रोजेक्ट को लेकर कुछ ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी नहीं हुआ है. यह खबर आने के बाद रणवीर सिंह के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि रणवीर सिंह कोई बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. इन दिनों रणबीर सिंह अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं. इसके साथ-साथ रणवीर सिंह अपनी बेटी के साथ भी समय बिताते हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि रणवीर सिंह हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
रणवीर सिंह का वर्क फ्रंट
अगर रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फरहान अख्तर की डॉन 3 में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा आदित्य धर की फिल्म में भी नजर आएंगे. रणवीर सिंह को आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. जहां वह दीपिका पादुकोण और अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे. अब रणवीर के फैंस को उनकी इन फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से है.
ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला की दोस्त ने मौत से पहले के खोले कई राज, कहा- 'नब्ज चल रही थी..'