2026 में दो बड़े मुकाबलों का हिस्सा बनेंगे रणबीर कपूर, विक्की कौशल और यश से होगा आमना-सामना

Ranbir Kapoor: संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर एक बार फिर इस मास्टर फिल्ममेकर के साथ काम कर रहे हैं. इस बार उनके साथ होंगे विक्की कौशल और आलिया भट्ट. प्यार और देशभक्ति से जुड़ी इस बड़ी कहानी में रणबीर और विक्की की भिड़ंत दिलचस्प होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ranbir kapoor

Ranbir Kapoor: 2026 बॉलीवुड के लिए ब्लॉकबस्टर साल बनने जा रहा है और इस साल की सबसे बड़ी सिनेमाई टक्कर में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक खास भूमिका में नजर आएंगे. अपने दमदार अभिनय और अलग-अलग किरदारों में ढलने की काबिलियत के लिए मशहूर रणबीर इस बार स्क्रीन और सुर्खियां दोनों साझा करेंगे दो बड़े सितारों विक्की कौशल और यश के साथ.

रणबीर कपूर VS विक्की कौशल 

संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर एक बार फिर इस मास्टर फिल्ममेकर के साथ काम कर रहे हैं. इस बार उनके साथ होंगे विक्की कौशल और आलिया भट्ट. प्यार और देशभक्ति से जुड़ी इस बड़ी कहानी में रणबीर और विक्की की भिड़ंत दिलचस्प होगी. युद्ध के माहौल में बनी इस कहानी में वफादारी, प्यार और धोखे के बीच फंसे ये किरदार इमोशन और अहम से भरी जबरदस्त लड़ाई करते दिखेंगे.

Advertisement

रणबीर कपूर VS यश 

नितेश तिवारी की रामायण एक शानदार माइथोलॉजिकल फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे और कन्नड़ सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में दिखेंगे. इस कास्टिंग ने ही फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. फैंस बेसब्री से इन दोनों के बड़े मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. रणबीर जहां भगवान राम के रूप में शांति और गहराई लाएंगे, वहीं यश रावण के रोल में जबरदस्त ऊर्जा और दमदार अंदाज दिखाएंगे. इन दोनों का आमना-सामना, शानदार वीएफएक्स और शानदार सेट्स के साथ, दशक का सबसे यादगार सीन बनने वाला है. लव एंड वॉर और रामायण दोनों ही फिल्में 2026 में रिलीज होने जा रही हैं और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब देश के तीन सबसे बड़े स्टार्स आमने-सामने दिखेंगे. ये मुकाबले सिर्फ फिल्मों के सीन नहीं होंगे, बल्कि वो पल होंगे जो दिखाएंगे कि अब हमारे सिनेमा में बड़ी कहानियां, भव्य सेट और सितारों की चमक एक साथ देखने को मिलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गुरु रंधावा के वो टॉप 5 गाने, जिनके हुकस्टेप्स ने इंटरनेट पर मचा दी धूम