Dipika Chikhlia: इन दिनों नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण (Ramayana) की चर्चा चारों तरफ है. बीते दिनों इस फिल्म का एक ग्रैंड इंट्रोडक्शन हुआ. जहां फिल्म की एक झलक दिखाई गई. जिसको देखने के बाद हर कोई इस फिल्म को पर्दे पर देखने के लिए बेताब है. इस फिल्म की काफी लंबी चौड़ी कास्ट है. भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सीता मां के किरदार में साउथ की एक्ट्रेस सई पल्लवी (Sai Pallavi) नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में रामानंद सागर की रामायण की सीता रहीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर काफी कुछ कहा है.
क्या दीपिका चिखलिया को किया था एप्रोच ?
एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म रामायण के लिए उन्हें अप्रोच नहीं किया गया. उन्होंने आगे कहा कि मुझसे कभी संपर्क नहीं किया, मुझे लगता है कि उन्होंने इस बारे में मुझसे बात करने की भी नहीं सोचा. उन्होंने अरुण गोविल का फिल्म में राजा दशरथ के किरदार को लेकर कहा कि मैंने उन्हें राम के रूप में देखा है और खुद को सीता के रूप में देखा है. उन्हें दशरथ के रूप में देखना वास्तव में थोड़ा अलग सा होगा. अगर आपने राम का किरदार निभाया है तो आप लोगों के लिए राम हैं और इसकी इमेज को तोड़ना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है.
ये एक्टर्स आएंगे नजर
अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर और सई पल्लवी के अलावा सनी देओल बजरंगबली और रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, लारा दत्ता, शीबा चड्ढा जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं. फिल्म का फर्स्ट पार्ट अगले साल 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: फिर आ रही है तुलसी वीरानी, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज