अयोध्या में बरसों इंतजार के बाद 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Consecration) के अवसर पर जानी-मानी हस्तियों समेत 6000 से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.वहीं रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) सीरियल में राम का चरित्र निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil), सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिला है.
असल जिंदगी में कैसे हैं रामानंद सागर की रामायण के राम
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले NDTV की टीम ने टीवी के राम-सीता यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया से खास बातचीत की. इस दौरान रामायण सीरियल की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने बताया कि राम का चरित्र निभाने वाले अरुण गोविल असल जिंदगी में कैसे हैं?
अरुण गोविल की नेचुरल थी बॉडी
बातचीत के दौरान दीपिका चिखलिया ने कहा, 'रामायण सीरियल की शूटिंग के दौरान हमारी रामानंद सागर के साथ बहुत बातचीत होती थी. उन्होंने मुझे बताया कि मुझे सीता के चरित्र के लिए क्यों चुना गया, लेकिन अरुण गोविल के लिए उनका डिस्क्रिप्शन अलग था.
दीपिका चिखलिया, रामायण की सीता
दीपिका चिखलिया आगे कहती हैं, 'मेरा मानना है कि अरुण जी एक बहुत अच्छे कलाकार हैं. जब लोग पूछते हैं कि आप राम को कैसे याद करती हैं, तो मैं अरुण जी को याद करती हूं. उन्होंने राम की भूमिका बहुत शानदार तरीके से अदा की.'
राम मंदिर बनना देशवासियों के लिए बड़ी बात
उन्होंने कहा, 'सभी सनातनियों के लिए कि हम आपके साथ हैं. सरकार और वीएचपी ने जो पहल की है वो हमारे देशवासियों के लिए बड़ी बात है'.
दीपिका चिखलिया ने कहा, '1991 के चुनाव के दौरान मैं कहती थी कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कहां बनेगा. आप मुझे बताइए. ये जो सवाल हम पूछते थे, उसका जवाब हमें मिल गया है कि राम जी का जन्म अयोध्या में हुआ है. उनका विशाल और भव्य मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है.'
ये भी पढ़े: अयोध्या की रामलीला में पहुंचे राकेश बेदी और बिंदु दारा सिंह, कहा-भगवान शिव की भूमिका निभाऊंगा