राम चरण का ‘चिकिरी’ स्टेप हुआ वायरल, दुनियाभर में छाया नया डांस क्रेज

Ram Charan Latest: चिकिरी स्टेप, जो एक जोरदार फुट-स्टॉम्प और स्विश वाला डांस मूव है. रिलीज के तुरंत बाद ही भारत में छा गया था. लेकिन कुछ ही दिनों में यह देश की सीमाओं से बाहर निकलकर पूरी दुनिया में फैल गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ram charan

Ram Charan Latest: राम चरण (Ram Charan) ने एक बार फिर ग्लोबल पॉप-कल्चर की दुनिया में तहलका मचा दिया है. आरआरआर (RRR) के ऑस्कर जीतने वाले गाने 'नाटू नाटू' के बाद अब एक्टर का नया डांस हुक-स्टेप 'चिकिरी' इंटरनेशनल सेंसेशन बन गया है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पेज और शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म पर हर जगह इसकी धूम है और यह बेहद तेजी से दुनिया भर में वायरल हो रहा है.

पूरी दुनिया में फैल गया

चिकिरी स्टेप, जो एक जोरदार फुट-स्टॉम्प और स्विश वाला डांस मूव है. रिलीज के तुरंत बाद ही भारत में छा गया था. लेकिन कुछ ही दिनों में यह देश की सीमाओं से बाहर निकलकर पूरी दुनिया में फैल गया. अमेरिका के डांस क्रिएटर्स ने इसे सबसे पहले अपनाया और इसे हाई-एनर्जी टिकटॉक चैलेंज का हिस्सा बना दिया. न्यूयॉर्क के डांस स्टूडियो के प्रोफेशनल डांसर्स से लेकर कैलिफोर्निया के कॉलेज ग्रुप्स तक, चिकिरी चैलेंज आज ग्लोबल डांस कल्चर का नया ट्रेंड बन चुका है. जापान में तो इस ट्रेंड ने एक अलग ही रंग पकड़ लिया है, जहां जे-पॉप परफॉर्मर्स और एनीमे कंटेंट क्रिएटर्स चिकिरी स्टेप को अपनी खास स्टाइल में जोड़कर नए तरह के डांस और ऐनिमेटेड वीडियो बना रहे हैं. वहीं चीन के तिब्बती इलाकों में इंफ्लुएंसर्स इस स्टेप को खूबसूरत पहाड़ी नजारों के बीच फिल्माते दिख रहे हैं. जिससे इसमें एक अलग ही सांस्कृतिक खूबसूरती जुड़ गई है और इसकी पहुंच और भी बढ़ गई है.

भूटान और नेपाल में चिकिरी

भूटान और नेपाल में भी चिकिरी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहां के स्कूलों में युवाओं के बीच और ट्रैवल इनफ्लुएंसर्स के वीडियो में यह स्टेप खूब दिखाई दे रहा है. लोग अलग–अलग जगहों पर इस स्टेप को रीक्रिएट कर रहे हैं और इसी वजह से इसकी पहचान और भी तेजी से बढ़ती जा रही है. चिकिरी-चिकिरी को संगीत के उस्ताद ए.आर. रहमान ने तैयार किया है और इसे मोहित चौहान ने गाया है. जबकि इसके बोल बालाजी ने लिखे हैं. यह गाना कई भाषाओं में पेश किया गया है और अपनी तेज पकड़ वाली धुन, रंगीन विज़ुअल्स, और हर संस्कृति में घुल-मिल जाने वाली खूबी की वजह से खूब तारीफ पा रहा है.

ये भी पढ़ें: रकुल प्रीत सिंह ने कैसे शूट किया 'दे दे प्यार दे 2' का हाईवे सीन, खुद किया रिवील

Advertisement