विज्ञापन

रकुल प्रीत सिंह ने कैसे शूट किया 'दे दे प्यार दे 2' का हाईवे सीन, खुद किया रिवील

Rakul Preet Singh Latest: रकुल ने पहली बार बताया कि फिल्म के सबसे पसंद किए गए सीन, यानी हाईवे सीक्वेंस को शूट करने के पीछे असली कठिनाई क्या थी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पीठ में चोट लग गई थी जब मैं 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग कर रही थी.

रकुल प्रीत सिंह ने कैसे शूट किया 'दे दे प्यार दे 2' का हाईवे सीन, खुद किया रिवील
bollywood news

Rakul Preet Singh Latest: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2) में आयशा का किरदार निभाना क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों को बहुत पसंद आया है. फिल्म में उनकी जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस, एफर्टलेस चार्म वाली खूबसूरती और मजबूत एक्टिंग ने इस किरदार को इस सीजन की सबसे पसंद की जाने वाली परफॉर्मेंस में शामिल कर दिया है. दर्शकों ने इस बात की भी तारीफ की है कि वह स्क्रीन पर कितनी खूबसूरती और गर्मजोशी लेकर आती हैं, जिससे हर फ्रेम में उनका एक यादगार असर देखने मिलता है. अजय देवगन और मीजान जाफरी के साथ उनकी कैमिस्ट्री को ताजा और दिलचस्प बताया गया है, जबकि आर. माधवन के साथ उनके सीन्स फिल्म के सबसे ज्यादा चर्चा वाले पलों में से एक बन गए हैं. जिन्हें सोशल मीडिया और रिव्यूज में खूब तारीफ मिली है.

हाईवे सीक्वेंस को शूट

हाल ही के एक इंटरव्यू में रकुल ने पहली बार बताया कि फिल्म के सबसे पसंद किए गए सीन, यानी हाईवे सीक्वेंस को शूट करने के पीछे असली कठिनाई क्या थी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पीठ में चोट लग गई थी जब मैं 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग कर रही थी. रीढ़ की हड्डी में चोट थी. मैंने फिल्म का 50 प्रतिशत हिस्सा पूरा कर लिया था तभी ये चोट लगी और मैं 40 दिन तक बिस्तर पर ही रही. मैं बिल्कुल हिल नहीं सकती थी, जैसे कोई इंसान जिसे कुछ भी महसूस न हो. मुझे नहीं पता था कि मैं दोबारा कब चल पाऊंगी या खड़ी हो पाऊंगी. हमें तीन महीने का ब्रेक लेना पड़ा और फिर मैंने शूटिंग शुरू की. लेकिन जब लौटी तो मैं इस तरह कुर्सी पर भी ठीक से बैठ नहीं सकती थी. मैंने आधी फिल्म फिजियो वाले बेड पर लेटकर शूट की, जो आप देख कर बिल्कुल बता नहीं सकते.”

ताकत और लगन

पॉपुलर हाइवे सीन के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिस हाईवे सीन की आप बात कर रहे हैं, मेरी बेड सच में हाईवे पर ही थी. मैं लेटी रहती थी, शॉट तैयार होता था, मैं उठती थी, शॉट देती थी और फिर जाकर दोबारा लेट जाती थी. उनकी यह बात सुनकर हम सब उनकी मेहनत से सच में हैरान हैं. जिस ताकत और लगन के साथ उन्होंने इतनी बड़ी शारीरिक परेशानी के बावजूद इतना पसंद किया जाने वाला परफॉर्मेंस दिया है, जिसकी सब तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'ग्लैमी अवार्ड्स 2025' में उर्वशी रौतेला ने पहना इतने करोड़ का आउटफिट, जानें कीमत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close