रकुल प्रीत सिंह का ‘प्योर प्रेजेंस अवॉर्ड’ बना ट्रेंड, नेटिजन्स के बीच छिड़ी चर्चा

Rakul Preet Singh Latest: कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर फैन्स ने कमेंट सेक्शन को तारीफों और सोचने पर मजबूर करने वाले रिएक्शन्स से भर दिया. एक यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा लगता है उन लड़कियों को देखना जिन्होंने अपने एक्सप्रेशन्स को फिलर्स के लिए नहीं बेचा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
rakulpreet

Rakul Preet Singh Latest: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को हाल ही में मिला ‘प्योर प्रेजेंस अवॉर्ड' सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा कारण बन गया है. लोगों ने सिर्फ उनकी खूबसूरती और ग्रेस की नहीं, बल्कि बॉलीवुड में असली और सादगीभरी खूबसूरती के मायने पर भी दिल से बातें की हैं. यह जो एक सिंपल पोस्ट के रूप में शुरू हुआ था, जिसमें दीपिका पादुकोण, कृति सैनन, आलिया भट्ट और रकुल प्रीत सिंह को बॉलीवुड की 'प्योर ब्यूटीज' कहा गया, वह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर एक बड़ा ट्रेंड बन गया. उस पोस्ट में इन चारों एक्ट्रेसेज को ऐसी नेचुरल एलीगेंस का प्रतीक बताया गया था, जिन्होंने आज के कॉस्मेटिक बदलावों और फिल्टर्स के दौर में भी अपनी असली पहचान और नेचुरल चार्म बनाए रखा है.

तारीफों और सोचने पर मजबूर

कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर फैन्स ने कमेंट सेक्शन को तारीफों और सोचने पर मजबूर करने वाले रिएक्शन्स से भर दिया. एक यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा लगता है उन लड़कियों को देखना जिन्होंने अपने एक्सप्रेशन्स को फिलर्स के लिए नहीं बेचा. दूसरे ने कहा कि जो चेहरे बिना बदलाव के हैं, वही सबसे अलग और खूबसूरत दिखते हैं. कई लोगों ने इसी तरह की बातें दोहराईं और कहा “क्या हम दोबारा ऐसी नैचुरल फेस वाली खूबसूरती को नॉर्मल बना सकते हैं, जैसे इन एक्ट्रेसेज में है. सोशल मीडिया पर ये चर्चा धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में असलीपन पर एक बड़े सवाल में बदल गई. कई यूजर्स ने कहा कि आज के दर्शक परफेक्शन से ज्यादा रियल और असली चेहरों से जुड़ते हैं. लोग अब उन एक्ट्रेसेज को पसंद करते हैं जो अपनी नैचुरल खूबसूरती, छोटी-छोटी कमियों और सच्चे एक्सप्रेशन्स को अपने पहचान का हिस्सा मानती हैं.

जश्न के रूप 

हालांकि यह पोस्ट एक हल्के-फुल्के जश्न के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन इसका असली मैसेज लोगों के दिल तक पहुंच गया की असली खूबसूरती आत्मविश्वास और अपनी अलग पहचान में होती है, न कि किसी तय किए गए स्टैंडर्ड में फिट होने में.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर खान से लेकर करिश्मा तन्ना तक, जिन्होंने हंसल मेहता के विजन को बखूबी निभाया