Rajat Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रजत कपूर (Rajat Kapoor) का नाम उस लिस्ट में शामिल है, जो हमेशा एक्टिंग में कुछ हटके करना पसंद करते हैं. रजत ने जितनी भी फिल्मों में काम किया है, उनमें उन्होंने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है. जहां रजत के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का भी काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. जहां रजत कपूर एक बार फिर से लौट आए हैं. बता दें, उनकी सीरीज खौफ (Khauf) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने जा रही है. जहां इस फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हाल ही में अपनी इस सीरीज के बारे में रजत कपूर ने काफी कुछ कहा.
रजत कपूर ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार रजत कपूर ने अपने किरदार को लेकर बात करते हुए कहा कि यह किरदार अब तक के मेरे किए गए किसी भी रोल जैसा नहीं है. जब मुझे इस प्रोजेक्ट के लिए कॉल आया. मैने स्क्रिप्ट पड़ी तो अंदर से एक एक्साइटमेंट था, ऐसा लगा जैसे कुछ नया हो, कुछ अलग करने जा रहा हूं. अब तक मैंने अपने करियर में जो भी किया है. यह उससे बिल्कुल हटकर है. रजत कपूर ने आगे कहा कि पंकज और स्मिता से मिलने से पहले ही मैंने जो स्क्रिप्ट में पढ़ा था. वह पढ़ते ही एक अजब सी सनसनी महसूस हुई. रीड में सिहरन सी दौड़ गई, जो आम तौर पर नहीं होता. उस वक्त मैंने रोल को लेकर काफी जुड़ाव महसूस किया.
इस दिन रिलीज होगी सीरीज
अगर सीरीज की रिलीज डेट की बात करें तो सीरीज आने वाली 18 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां इस शो में नजर आने वाली स्मिता इस सीरीज से डेब्यू कर रही हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इस सीरीज को ऑडियंस का ओटीटी पर कैसा रिस्पांस मिलता है.
ये भी पढ़े: सलमान खान को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज हुआ केस