Raj Kapoor’s 100th Birthday: पाकिस्तान में भी खास अंदाज में मनाई गई 'शोमैन' की जयंती, कपूर हवेली में कटा केक

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: फिल्म अभिनेता राज कपूर की 100 वीं जयंती पाकिस्तान के पेशावर में धूमधाम से मनाई गई. पेशावर स्थित कपूर हवेली में उनके चाहने वालों ने केक काटा. इस बीच प्रशंसकों की काफी भीड़ नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो) Raj Kapoor’s 100th Birthday: पाकिस्तान में भी खास अंदाज में मनाई गई 'शोमैन' की जयंती, कपूर हवेली में कटा केक

Actor Raj Kapoor 100th Birth Anniversary : फिल्म अभिनेता राज कपूर के चाहने वाले देश-विदेश हर जगह हैं. 14 दिसंबर को उनकी जयंती के अवसर उनके चाहने वालों ने उन्हे याद किया. वहीं, पाकिस्तान के पेशावर स्थित उनके पैतृक निवास पर लोगों ने केक काट कर कपूर साहब को याद किया. इस कार्यक्रम में पाक-ईरान व्यापार एवं निवेश परिषद के सचिव मुहम्मद हुसैन हैदरी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

पेशावर में खूब याद आए शोमैन

राज कपूर का जन्मभूमि पेशावर है. यहीं से कपूर का सफर शुरू हुआ था. लेकिन देश के बटवारे के करीब 7 दशक से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी कपूर साहब को चाहने वाले वहां आज भी मौजूद हैं. उनकी 100 वीं जयंती पर पेशवार में केक काटकर उनको याद किया गया. इस दौरान उनके फिल्मी सफर के कई किस्से लोगों की जुबान पर आए. 

विश्व बैंक ने की बड़ी घोषणा

राज कपूर ने भारतीय सिनेमा जगत में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. तभी तो उनके प्रशंसकों का उनके जन्मदिन पर जमावड़ा लगा दिखा. इस दौरान विश्व बैंक ने राज कपूर और दिलीप कुमार के  पुश्तैनी घरों के जीर्णोद्धार के लिए बड़ी घोषणा की है. इस कार्य के लिए 100-100 मिलियन रुपये की राशि आवंटित करने की विश्व बैंक की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- Naxal Surrender: शाह के पहुंचते ही छत्तीसगढ़ में थरथर कांपे नक्सली, 25 लाख के 5 हार्डकोर माओवादियों ने किया सरेंडर

Advertisement

पेशावर से बड़ा गहरा रिश्ता है भारतीय फिल्म जगत के दिग्गजों का

पेशावर और भारतीय फिल्म जगत का रिश्ता काफी गहरा है. क्योंकि कई फिल्मी सुपर स्टार का पाकिस्तान के पेशावर से बहुत ही पुराना रिश्ता है. बता दें, कपूर हाउस दिलीप कुमार और शाहरुख खान के पैतृक घरों के पास स्थित है, जो भारतीय फिल्म दिग्गजों की दो पीढ़ियों को पेशावर से जोड़ता है. 

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 11 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, पीएम मोदी की कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला