R Madhavan: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. जहां फिल्म में आर माधवन का किरदार भी दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहा है. फिल्म में एक्टर ने वकील का किरदार निभाया है, जो अंग्रेजों को सपोर्ट करते हैं. आर माधवन लोगों के सामने अपनी राय खुलकर पेश करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने स्कूली कोर्स बुक में भारतीय इतिहास को लेकर काफी कुछ कहा है.
आर माधवन ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार आर माधवन ने एक इंटरव्यू के दौरान स्कूली कोर्स बुक में भारतीय इतिहास को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि देश के प्रमुख हिस्सों जैसे दक्षिणी राज्य की उपलब्धियों को नजरअंदाज कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि मुगलों पर 8 चैप्टर और चोल पर सिर्फ एक चैप्टर लिखे गए हैं. स्कूली हिस्ट्री बुक में मुगल वंश के बारे में ज्यादा जानकारी दी गई है. उनकी यह राय ऐसे समय में आई है जब एनसीईआरटी को स्कूल इतिहास की पुस्तकों में किए गए बदलाव को लेकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है.'
'मुझे परेशानी हो सकती है'
रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कहने पर मुझे परेशानी हो सकती है. लेकिन मैं फिर भी यह कहूंगा कि जब मैंने स्कूल में इतिहास पढ़ा था तब मुगलों पर 8 चैप्टर हड़प्पा और मोहनजोदड़ो पर दो ब्रिटिश शासन और स्वतंत्रता संग्राम पर चार और दक्षिणी राज्यों चोल जैसे विषयों पर सिर्फ एक चैप्टर था. आर माधवन की फिल्म केसरी 2 को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म जलियांवाला बाग पर आधारित है. फिल्म दर्शकों को काफी इमोशनल कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार और अनन्या पांडे भी नजर आई हैं. अब दर्शकों को आर माधवन की अगली फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार हैं.
ये भी पढ़े: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान में नहीं बजेंगे भारतीय गाने