
Indian Songs Banned In Pakistan: कश्मीर (Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था. जिसमें कई बेकसूर लोगों की जान चली गई. आतंकवादियों ने लोगों पर खूब गोलियां बरसाई थी. लोगों को उनके नाम पूछ-पूछ कर मारा गया. उनसे कलमा भी पढ़वाया गया. यहां तक कि उनकी पेंट उतरवा दी गई थी. इस खबर ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया था. जिसके बाद सरकार ने काफी बड़े फैसले लिए जैसे सिंधु जल समझौते को खारिज कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को भी बैन कर दिया. हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने भारतीय गानों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. बता दें, भारतीय गानों को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है.
पाकिस्तान में बैन हुए बॉलीवुड गाने
रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि पाकिस्तान सरकार ने 1 मई को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में भारतीय गानों को बैन कर दिया है. पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने इस बारे में कहा है कि अब पाकिस्तान एफएम रेडियो स्टेशन पर बॉलीवुड गाने नहीं बजाए जाएंगे. इन दिनों जो स्थिति चल रही है उसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि पाकिस्तान सूचना और जनसंचार मंत्रालय ने पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन की तारीफ की है. पाकिस्तान आर्मी की तरफ से भी भारत को लगातार धमकी मिल रही हैं.
#BREAKING: Pakistan Broadcasters Association (PBA) has banned airing of Indian songs on Pakistan FM Radio Stations. The move is likely to witness a massive drop in audience of Pakistani radio stations. Self-Goal by Pakistani Government. pic.twitter.com/gGQ6gw9pdS
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 1, 2025
इस पाकिस्तानी एक्टर का करियर खतरे में
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का बॉलीवुड करियर मुश्किल में दिखाई दे रहा है. क्योंकि उनकी फिल्म अबीर गुलाल जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आने वाली हैं. जिस तरीके से भारत में स्थिति चल रही है उसको देखते हुए इस पाकिस्तानी एक्टर का बॉलीवुड करियर मुश्किल में दिखाई दे रहा है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि उनकी यह फिल्म रिलीज होती भी है या नहीं. इससे पहले भी काफी पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में बैन कर दिया गया था.
ये भी पढ़े: Exclusive Interview: क्या नंदिनी गुप्ता भारत को दिला पाएंगी मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब ?