पुष्पा निर्देशक सुकुमार ने बेटी सुकृति वेणी बांद्रेड्डी की नेशनल अवॉर्ड जीत पर जताई खुशी

71st National Film Awards: मेरी प्यारी बेटी…जब मैंने सुना कि तुम्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला है, तो मैं कुछ पल के लिए बिल्कुल चुप हो गया. अपने सफर में मैंने कई अवॉर्ड्स अपने हाथ में थामे हैं, लेकिन ये अवॉर्ड मेरे दिल के बहुत खास कोने को छू गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
71st National Film Awards

71st National Film Awards: 14 साल की सुकृति वेणी बांद्रेड्डी ने तेलुगु फिल्म गांधी ताथा चेत्तु से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) की बेटी सुकृति ने पहले ही रोल में सबको प्रभावित किया. लेकिन उनके लिए सबसे गर्व का पल तब आया जब उन्हें 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का सम्मान मिला. ये पल सुकृति जैसी नई और कम उम्र की टैलेंट के लिए तो गर्व का था ही, लेकिन उनके पिता, डायरेक्टर सुकुमार के लिए और भी बड़ा था. उन्होंने अपनी बेटी की इस बड़ी उपलब्धि पर बेहद गर्व और खुशी जताई.

 सुकुमार ने नोट लिखते हुए शेयर किया 

मेरी प्यारी बेटी…जब मैंने सुना कि तुम्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला है, तो मैं कुछ पल के लिए बिल्कुल चुप हो गया. अपने सफर में मैंने कई अवॉर्ड्स अपने हाथ में थामे हैं, लेकिन ये अवॉर्ड मेरे दिल के बहुत खास कोने को छू गया. जब मैंने तुम्हें गांधी थाथा चेत्तु में देखा… तो सच कहूं, मैं भूल गया कि ये मेरी ही बेटी है. तुम्हारी आंखों में इतनी सच्चाई थी. तुम बस एक्टिंग नहीं कर रही थी, तुम दिल से एक कहानी कह रही थी. जो काम तुम्हारे लिए सेट पर मजाक-मस्ती की तरह शुरू हुआ था, वो आज एक ऐसा काम बन गया है जिसे लोग दिल से पसंद कर रहे हैं और इज्जत दे रहे हैं. मेरे लिए ये किसी भी अवॉर्ड या तालियों से कहीं ज्यादा मायने रखता है.

Advertisement

'हम सबको दिखा दिया'

तुम अभी एक बच्ची हो, लेकिन आज तुमने हम सबको दिखा दिया कि मेहनत और लगन से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है. एक पिता होने के नाते मैं तुम पर बहुत गर्व करता हूं, लेकिन उससे भी ज्यादा मैं तुम्हारे अंदर की सच्चाई और दयालुता की सराहना करता हूं. मेरी तरफ से फिल्म की पूरी टीम को भी बधाई, क्योंकि ये सफलता सबकी मेहनत का नतीजा है. इस सम्मान के लिए जूरी का भी दिल से धन्यवाद और तुम्हारे लिए, मेरी नन्ही परी… ये तो बस शुरुआत है. तुम्हारे सामने अभी बहुत से सपने हैं, और मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा, तुम्हें बढ़ते हुए देखूंगा, तुम्हारा हौसला बढ़ाऊंगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नेहा धूपिया ने 'फ्रीडम टू फीड' पर रखी अपनी राय, कहा-'बच्चे को.. '