इस दिन रिलीज होगी 'पुष्पा 3', डायरेक्टर ने दिया अपडेट

Pushpa 3: रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान निर्माता रविशंकर (Ravi Shankar) ने बताया है कि पुष्पा 3 (Pushpa 3) दर्शकों के बीच में कब आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 3

Pushpa 3: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को दर्शकों का खूब प्यार मिला. बता दें, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट भी काफी सक्सेसफुल रहा. जहां अब दर्शक इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार काफी बेसब्री से करने लगे हैं. बता दें, हाल ही में फिल्म पुष्पा के डायरेक्टर ने इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज हो सकती है.

इस दिन आएगी 'पुष्पा 3'

रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान निर्माता रविशंकर (Ravi Shankar) ने बताया है कि पुष्पा 3 (Pushpa 3) दर्शकों के बीच में कब आएगी. उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन के पास अभी दो फिल्में हैं, जिनमें से पहली फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं और दूसरी फिल्म त्रिविक्रम डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही पुष्पा के डायरेक्टर अभी खुद रामचरण के साथ अगली फिल्म में व्यस्त हैं. जहां फिल्म के डायरेक्टर अल्लू अर्जुन के फ्री होने पर ही पुष्पा 3 पर काम शुरू करेंगे. उम्मीद यह है कि फिल्म साल 2028 में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.

Advertisement

ऐसा रहा कलेक्शन

अगर पुष्पा पार्ट 1 के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने लगभग 267.5 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 350.1 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. इसके बाद पुष्पा 2 ने लगभग 1234.1 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. वहीं इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1742.1 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगर इसका थर्ड पार्ट दर्शकों के बीच में आया तो फिल्म भी पिछले दो पार्ट की तरह सक्सेसफुल रहेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : बोल्ड सींस पर अभिषेक बच्चन ने कहा-'फिल्में साइन करने से पहले..'